17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम पर्सनल लॉ बचाओ कांफ्रेंस की तैयारी जोरों पर

बहादुरगंज : मुस्लिम पर्सनल लॉ बचाओ कांफ्रेंस के बैनर तले आगामी 11 नवंबर को स्थानीय बहादुरगंज कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर गुरुवार को एलआरपी चौक स्थित स्थानीय नूरी यतीमखाना में उलेमाओं व बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई़ बैठक में कांफ्रेंस के आयोजन की तैयारी को ले विचार-विमर्श किया […]

बहादुरगंज : मुस्लिम पर्सनल लॉ बचाओ कांफ्रेंस के बैनर तले आगामी 11 नवंबर को स्थानीय बहादुरगंज कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर गुरुवार को एलआरपी चौक स्थित स्थानीय नूरी यतीमखाना में उलेमाओं व बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई़ बैठक में कांफ्रेंस के आयोजन की तैयारी को ले विचार-विमर्श किया एवं संचालन कमेटी के गठन को हरी झंडी प्रदान कर दी गयी.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे नूरी यतीमखाना के संचालक मौलाना अबुल कलाम नूरी ने बताया कि कांफ्रेंस की तैयारी के लिए गठित कमेटी में अध्यक्ष, सचिव सहित कुल 12 सदस्यों को स्थान दिया गया है, जिसमें नप अध्यक्ष मुजतबा अनवर राही कमेटी के अध्यक्ष तो मौलाना नूरी इसके सचिव होंगे़ इसके अलावा कमेटी में सदस्य के तौर पर नगर पार्षद मो जमीरउद्दीन, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव इकरामुल हक बागी, पूर्व पार्षद फैयाज आलम, मुफ्ती आबिद हुसैन,

मुफ्ती अजीमउद्दीन, मौलाना इस्लामुद्दीन, मौलाना शोएब आलम, मौलाना आदिल अख्तर, मौलाना असरारूल हक, मौलाना अलीमउद्दीन व मौलाना शाहिद हुसैन आदि को शामिल किया गया है़ कमेटी के अनुसार 11 नवंबर को आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियाबी शिरकत करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें