24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवान ने रक्तदान कर बचायी रोगी की जान

किशनगंज : एमजीएम में भर्ती लीवर संक्रमण से पीड़ित स्थानीय निवासी कृष्णा प्रसाद साह के इलाज के लिए ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता थी़ ओ निगेटिव रक्त अस्पताल एवं स्थानीय ब्लड बैंक में उपलब्ध न होने के कारण पीड़ित के परिवार ने 109वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के खगड़ा कैंप में मदद की गुहार लगायी़, […]

किशनगंज : एमजीएम में भर्ती लीवर संक्रमण से पीड़ित स्थानीय निवासी कृष्णा प्रसाद साह के इलाज के लिए ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता थी़ ओ निगेटिव रक्त अस्पताल एवं स्थानीय ब्लड बैंक में उपलब्ध न होने के कारण पीड़ित के परिवार ने 109वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के खगड़ा कैंप में मदद की गुहार लगायी़, जिस पर 109वीं वाहिनी के समादेष्टा लाला कृष्ण कुमार लाल जी के आदेशानुसार भूपेंद्र सिंह सहायक समादेष्टा एवं मुख्य

आरक्षक नर्सिंग असिस्टेंट तेजवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए वाहिनी में उपस्थित सभी कर्मियों को सूचित किया़ आरक्षक बी गिरिश ने जिनका ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था उसने स्वेच्छा से पीड़ित को रक्तदान कर मानव सेवा की एक मिसाल कायम की़ पीड़ित के परिवार ने 109वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की समय पर मदद के लिए काफी प्रशंसा की और कहा सीमा सुरक्षा बल ना सिर्फ सीमा पर अपना कर्तव्य निर्वाह करती है बल्कि जरूरत पड़ने पर कभी भी कहीं भी मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है़

विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बीएसएफ जवान ने एक रोगी की जान बचाकर सचमुच मानवता की सेवा की है. रक्त दान महादान है. हमें बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए, जिससे कई जिंदगिया बच सकती है. बीएसएफ सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभाता आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें