उत्सव . बैंक व पोस्ट ऑफिस में सोना व चांदी के हॉलमार्क लगे िसक्कों की मांग तेज
Advertisement
धनतेरस को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक
उत्सव . बैंक व पोस्ट ऑफिस में सोना व चांदी के हॉलमार्क लगे िसक्कों की मांग तेज धातुओं की आसमान छूती कीमतें आम जनों के पहुंच से बाहर हो जाने के कारण अब रूझान घरेलू उपयोग की वस्तुओं की ओर बढ़ गया है. लोग बर्तन खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं ़ किशनगंज : […]
धातुओं की आसमान छूती कीमतें आम जनों के पहुंच से बाहर हो जाने के कारण अब रूझान घरेलू उपयोग की वस्तुओं की ओर बढ़ गया है. लोग बर्तन खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं ़
किशनगंज : दीपावली के पूर्व संध्या पर मनाये जाने वाले पर्व धनतेरस को ले गुरुवार को शहर के बाजारों में विशेष चहल पहल दिखी. हिंदू धर्म के अनुसार धनतेरस के मौके पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए धातु खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. परंतु धातुओं की आसमान छूती कीमतें आम जनों के पहुंच से बाहर हो जाने के कारण अब लोगों का रूझान घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीद की ओर बढ़ गया है. ऐसे खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान संचालकों ने कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ी है. कहीं आकर्षक छूट का ऑफर दिया जा रहा है तो कहीं खरीदारी के पश्चात उपहार प्रदान किया जा रहा है.
इतना ही नहीं प्रतिष्ठान संचालकों ने धनतेरस के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को ले भी अलग से तैयारियां कर रखी है. अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने सामानों को प्रदर्शित कर ग्राहकों को आकर्षित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जबकि पीतल कांसे व स्टील बरतनों के विक्रेता अपने अपने सामानों को करीने से सजाने में अभी से ही जुट गये हैं. हालांकि इस वर्ष शहर के विभिन्न बैंकों व पोस्ट ऑफिस के द्वारा सोना व चांदी के हॉल मार्क गिन्नियां बेचे जाने के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में चहल पहल कुछ कम ही नजर आयी. इसके बावजूद भी रस्म अदायगी का दौर जारी था.
जबकि शहर के कई लोगों ने धनतेरस के मौके पर आभूषणों की खरीद करने पिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रूख कर लिया. वहीं इस खास मौके पर भुनाने में शहर के इलेक्ट्रिक दुकान संचालकों ने भी कोई कोर कसर बांकी नहीं रखी. रंग बिरंगी, झिलमिलाते व इंद्र धनुषी आभा बिखेरते तरह तरह के बल्बों व झालरों का प्रदर्शन कर खरीददारों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा था. परंतु चीन निर्मित सस्ते विद्युतीय उपकरण भारतीय उत्पादों पर छाये रहे. हालांकि इस दौरान बढ़ती महंगाई का असर भी शहर के बाजारों में साफ दिखा.
बर्तन दुकान में खरीदारी करते ग्राहक
लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा लेते श्रद्धालु
फूलों से सजायेंगे घर और प्रतिष्ठान
स्थानीय लोग फूल और पत्तियों से अपने घरों और दुकानों को सजाने के तैयारी में है़ं लिहाजा फूलों की डिमांड बढ़ गयी़ लेकिन लोगों की माने तो सिर्फ चाइनीज सामानों के बहिष्कार से कुछ नहीं होगा बल्कि उस कीमत के सामानो का जब तक अपने देश में उत्पादन प्रारंभ नहीं होगा तब तक समस्या का समाधान संभव नहीं है
क्योंकि लोग सस्ती चीजों को ज्यादा अहमियत के साथ खरीदते है़ पूर्व के समय में दुर्गापूजा के समय से ही इन सामानों की बिक्री प्रारंभ हो जाती थी़ लेकिन अब जबकि दीपावली पर्व में केवल दो दिन का समय शेष है,बल्बों झालरों सहित अन्य सजावट के सामानों की बिक्री अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही है़ दुकानदार तरह तरह के सजावटी समान का स्टॉल में लगाकर लोगों को लुभा रहे हैं ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement