छत्तरगाछ : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आरटीपीएस में पड़े आवेदकों के अनुरूप प्रखंड को आवंटन नहीं दिये जाने से ससमय लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसे लेकर प्रखंड में 2206 लाभुक कन्या विवाह के लाभ से वंचित है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों से सामान्य घटक के 2105 तथा विशेष घटक से 101 लाभुकों द्वारा कन्या विवाह का लाभ पाने के लिए आरटीपीएस में आवेदन दिया है़
परंतु आवेदन देने के सालों बीत जाने के बाद भी लाभुकों को उक्त योजनास का लाभ नहीं मिल पा रहा है़ ससमय योजना का लाभ नहीं मिलने से प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों में आक्रोश व्याप्त है़ सनद रहे कि बीपीएल परिवारों के मुखिया की बहन बेटियों की शादी होने के उपरांत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पांच हजार रूपये का चेक शिविर आयोजित कर लाभुकों के बीच वितरण किया जाना है़
परंतु आवंटन के अभाव के कारण लाभुक कन्या विवाह योजना का लाभ पाने के आस में वर्षों बीत जाते हैं. इस बाबत बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि आरटीपीएस में प्राप्त आवेदन के अनुसार कुल 2206 कन्या विवाह के लाभुक है, जिसमें सामान्य घटक के 2105 तथा विशेष घटक के 101 लाभुकों से आवेदन प्राप्त हुआ है.