27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिचुआबाड़ी में कव्वाली के दौरान मची भगदड़

माइक खराब होने के बाद मची भगदड़ छत्तरगाछ : बीते मंगलवार रात को पोठिया थाना अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र चिचुआबाड़ी के समीप कंपीटीशन कव्वाली का आयोजन नौजवान कमेटी चिचुआबाड़ी एवं गौरी हाट के सौजन्य से किया गया था़ लेकिन कमेटी के कुव्यवस्था के कारण कव्वाली का कार्यक्रम नहीं हो पाया़ हजारों की तादद में पहुंचे लोग […]

माइक खराब होने के बाद मची भगदड़

छत्तरगाछ : बीते मंगलवार रात को पोठिया थाना अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र चिचुआबाड़ी के समीप कंपीटीशन कव्वाली का आयोजन नौजवान कमेटी चिचुआबाड़ी एवं गौरी हाट के सौजन्य से किया गया था़ लेकिन कमेटी के कुव्यवस्था के कारण कव्वाली का कार्यक्रम नहीं हो पाया़
हजारों की तादद में पहुंचे लोग उग्र हो गये जिस कारण भगदड़ मच गयी. भगदड़ में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई़ प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित कव्वाली में दो अलग-अलग कव्वाल पार्टी एक नियाज नैयर लखनऊ तथा एक फरीदा प्रवीण जलाल कोलकाता से पहुंची थी़ कव्वाली शुरू होने के कुछ ही देर के बाद माइक सेट खराब हो गया जो बहुत देर तक ठीक नहीं हो पा रहा था़ उपर से कव्वाली का आयोजन जहां हो रहा था वह स्थान कीचड़ में तब्दील हो गया़,
जिस कारण लोग बैठ नहीं पा रहे थे़ नतीजतन लोग काफी आक्रोशित हो गये.
कमेटी द्वारा लोगों का बैठने का इंतजाम नहीं करना भी भीड़ बेकाबू होने का सबब बन गया़ हजारों भीड़ के सामने पोठिया थाना के आधा दर्जन पुलिस बल भीड़ को काबू पाने में नाकाम रहे और माइक ठीक नहीं होने के कारण भीड़ उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते कव्वाली हॉल में भगदड़ मच गया, जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे़ हालांकि भागने के दौरान अफरा तफरी में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जबकि लोगों का कहना है कि कव्वाली सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच कर टिकट लेकर हॉल के अंदर प्रवेश किया परंतु कमेटी के द्वारा व्यवस्था सही ढंग से नहीं किये जाने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा तथा हजारों की भीड़ देखते ही देखते उग्र हो गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें