किशनगंज : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाये एवं जिले से उनका तबादला किया जाये़ यह बातें पूर्व भाजपा विधायक सिकंदर सिंह ने कही़ श्री सिंह ने कहा कि एसडीओ मो शफीक जिले में अपनी पदस्थापना काल से विवादों से घिरे रहे हैं. किशनगंज में ही डीसीएलआर रहते हुए जमीन संबंधी विवाद,
डीटीओ के प्रभार में रहे तो भ्रष्टाचार संबंधी विवाद एवं एसडीओ रहते भी कई विवादों से उनका नाता रहा है़ उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी का अविलंब जिले से तबादला होना चाहिए जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचते है़ं उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर अतिक्रमण हटाने की ही बात थी तो दिन में पर्याप्त दल बल के साथ पदाधिकारी घटनास्थल पर जाते और स्थानीय जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों को विश्वास में लेकर अपना कार्य करते.
ऐसी स्थिति में शांतिपूर्वक बिना किसी तनाव के कार्य होता. किंतु ऐसा न कर देर रात्रि दो अज्ञात लोगों के साथ पहुंच कर एसडीओ द्वारा मंदिर की सेंटरिंग तोड़ने का कार्य कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन अगर पक्षपातपूर्ण एकतरफा कार्रवाई करेगा तो इसका विरोध किया जायेगा.