ठाकुरगंज : असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व प्रखंड में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर रावण के पुतले को जलाया गया़ परंपरा के अनुसार राज कुमार कन्दोई ने रावण के पुतले को आग लगायी. बताते चलें कि विजयादशमी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर नगर की प्रसिद्ध पूजा समिति द्वारा रावण वध के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार भी रावण दहन को लेकर लोगो में भरी उत्साह था़
रुक-रुक कर हो रही वर्षा भी लोगों का उत्साह कम नहीं कर पा रही थी़ पूजा कमेटी के डॉ सुब्रतो सरकार, गोपाल केजरीवाल, देवकी अग्रवाल, निरंजन मोर, दुलाल दत्ता, गणेश अग्रवाल आदि इस दौरान सक्रिय थे़
आकर्षक आतिशबाजी : रावण दहन के दौरान बाजार पूजा समिति के परिसर में आकर्षक आतिशबाजी के इंतजाम किये किये गये थे, जो कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटा पूर्व से शुरू हो गया था़ आतिशबाजी के लिए इस्लामपुर से विशेष पटाखों और रोशनी मंगायी गयी थी.
हजारों लोगों की थी भीड़ : रावण दहन के लिए कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोगो की भीड़ इकट्ठा हुई थी़ स्थिति यह थी कि तिल रखने भर की जगह नहीं थी़
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे़. इस दौरान वरीय उप समाहर्ता रमाशंकर खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान सभाले हुए थे़ पुलिस निरीक्षक ललन पांडे, बीडीओ गनोर पासवान, सीओ मो इस्माइल, थानाध्यक्ष श्री राम चौधरी और सीडीपीओ शशिकला सिंह भी मौजूद थी़ं महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी भी कार्यक्रम स्थल पर लगायी गयी थी.