किशनगंजः विगत दिनों जिले के कोचाधामन प्रखंड के बारहमसिया ग्राम में घटित एसिड हमले में घायल युवक की स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार होता देख परिजन राहत की सांस ले रहे हैं. स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहा पीड़ित विष्णु शर्मा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य भी करता था.
परंतु बुधवार रात्रि घटित घटना ने उसके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. पीड़ित के पिता सुरेश शर्मा ने बताया कि पुश्तैनी जमीन का बंटवारा न होने के बावजूद अरुण शर्मा उनके मकान से सटा कर मकान बना रहा था. जिसका विरोध किये जाने के उपरांत ही विवाद ने जन्म लिया था. पीड़ित की माता आशा देवी व बहन सेवाली कुमारी तथा ममता कुमारी ने पीड़ित से लिपट कर रोते-रोते कहा कि घटना के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं तथा परिवार के सदस्यों को धमकी भी दे रहे हैं.
पीड़ित के भाई प्रकाश कुमार ने कहा कि वे एसपी से मिलेंगे तथा इंसाफ की गुहार लगायेंगे. उन लोगों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा जायेगा.