दुर्गापूजा . आठ से 11 अक्तूबर तक शहर में सभी वाहनों के प्रवेश पर लगा दी गयी है रोक
Advertisement
हर ओर गूंज रहा माता का जयकारा
दुर्गापूजा . आठ से 11 अक्तूबर तक शहर में सभी वाहनों के प्रवेश पर लगा दी गयी है रोक उत्तरपाली मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा. दुर्गोत्सव की तैयारी में पूरा जिला डूबा है. हर तरफ मां दुर्गा के भजनों की गूंज सुनायी दे रही है. भक्त पूजा-अर्चना में लीन हैं, दूसरी तरफ बाजारों में […]
उत्तरपाली मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा.
दुर्गोत्सव की तैयारी में पूरा जिला डूबा है. हर तरफ मां दुर्गा के भजनों की गूंज सुनायी दे रही है. भक्त पूजा-अर्चना में लीन हैं, दूसरी तरफ बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. लोग खरीदारी में जुटे हैं. कलाकार भी पूजा पंडालों को भव्य रूप देने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं.
किशनगंज : नवरात्र का हर दिन देवीभक्तों के लिए खास होता है. शहर से गांव तक देवीमय हो चुके माहौल को देखकर इसका अंदाजा भी सहज लग जा रहा है. सुबह से देर रात तक मां का जयकारा व मंत्रोच्चारण हर तरफ गूंज रहा है.
मंदिरों में दिन भर पूजन- अर्चन का कार्यक्रम चल रहा है. घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है, तो प्रमुख स्थानों पर पूजा पंडाल तेजी से आकार लेने लगे हैं. आयोजन समिति के लोग बेहतर करने की कोशिश में जुटे हैं. खाने पीने की चिंता छोड़कर हर कोई मां की अगुवानी में जुटा हुआ है. खासकर रात में तेजी से काम चल रहे है. कई जगह सजावट का काम भी चल रहा है.
शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है उत्तरपाली दुर्गा मंदिर
भगवती मां दुर्गाजी के पांचवे स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है़ नवरात्र के छठे दिन गुरुवार को मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ की गयी़ आचार्य जगन्नाथ झा के अनुसार स्कंदमाता की उपासना से बाल रूप स्कंद भगवान की उपासना भी स्वयं हो जाती है़ यह विशेषता केवल इन्हीं को प्राप्त है़ सूर्य मंडल की अहिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज एवं शक्ति से संपन्न हो जाता है़
शारदीय नवरात्र शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है़ जहां उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में आचार्य जगन्नाथ झा के मंत्रोच्चारण से पूरे माहौल भक्तिमय हो गया है़ इस मंदिर के प्रति ऐसी मान्यता है कि यहां आकर पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग नवरात्र में विशेष रूप से आकर पूजा अर्चना करते है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement