28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी नहीं मिला फैज डोंक नदी में हो रही है तलाश

एसडीओ मो शफीक व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, मुखिया फकरे आलम घटना स्थल पर कर रहे हैं कैंप किशनगंज : डोंक नदी में डूबे 16 वर्षीय फैज की तलाश तीसरे दिन भी जारी रहा़ प्रखंड क्षेत्र के ओदरा घाट स्थित डोंक नदी में नहाने के कम्र में दो युवकों की मौत हुई थी़ एसडीओ मो […]

एसडीओ मो शफीक व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, मुखिया फकरे आलम घटना स्थल पर कर रहे हैं कैंप

किशनगंज : डोंक नदी में डूबे 16 वर्षीय फैज की तलाश तीसरे दिन भी जारी रहा़ प्रखंड क्षेत्र के ओदरा घाट स्थित डोंक नदी में नहाने के कम्र में दो युवकों की मौत हुई थी़
एसडीओ मो शफीक एवं कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, मुखिया फकरे आलम घटना स्थल पर खुद कैंप किये हुए है़ं तीसरे दिन एसडीआरएफ के मदद से शव की खोज जारी है. लेकिन शव का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है़ मालूम हो कि रविवार को दसवीं कक्षा के सात दोस्त ओद्रा घाट स्थित डोंक नदी में नहाने गये थे.
नहाने के क्रम में मो फैज पिता मुजफरूल एवं मो अयान पिता मसूद आलम डूब कर लापता हो गया़ हालांकि दूसरे दिन अयान पिता मसूद आलम का शव खोज कर नदी से निकाला गया़
लेकिन दूसरे युवक मो फैज का शव तीसरे दिन समाचार प्रेषण तक नहीं मिल पाया़ मौके पर बीडीओ ओम प्रकाश, बेलवा मुखिया फकरे आलम, हालामाला मुखिया मो इसहाक आलम, जदयू नेता इलियास रहमानी, सरपंच फजीरूद्दीन, हबीबुर्रहमान, प्रदीप ठाकुर, मुजाहिदुल हक, मो जाकिर सहित आस पास के सैकड़ों लोग घटना स्थज पर जमे हुए है़ दूसरी ओर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें