समस्या : अधूरा पड़ा है हाइस्कूल का भवन
Advertisement
भवन निर्माण में हुई भारी अनियमितता
समस्या : अधूरा पड़ा है हाइस्कूल का भवन प्रखंड के लोहागाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर तालगाछ के परिसर में बन रहे 16 कमरों का हाइस्कूल भवन दो वर्ष बाद भी अधूरा है़ के दो महीने के बाद ही छत से पानी टपकने लगा है ़ ठेकेदार की मनमानी साफ नजर आ रही है […]
प्रखंड के लोहागाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर तालगाछ के परिसर में बन रहे 16 कमरों का हाइस्कूल भवन दो वर्ष बाद भी अधूरा है़ के दो महीने के बाद ही छत से पानी टपकने लगा है ़ ठेकेदार की मनमानी साफ नजर आ रही है ़
दिघलबैंक :प्रखंड के लोहागाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर तालगाछ के परिसर में बन रहे 16 कमरों का हाई स्कूल भवन दो वर्ष बाद भी अधूरा है़ अब तक जो भी कार्य इस भवन में हुआ उसमें अनियमितता साफ तौर पर देखा जा सकता है़ दो माहले का यह भवन का छत अभी से चुना शुरू कर दिया है़
स्थानीय ग्रामीण उमेश यादव, नीरज कुमार, पूर्व मुखिया शंकर आनंद, मोहन देव यादव, विपीन मोहन यादव, अनिल ऋषिदेव बताते है कि इस भवन निर्माण में दो नंबर ईंट, गरदा वाला लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है़ इसके बाद भी भवन निर्माण का कार्य कछुआ के चाल की तरह धीमी गति से चल रहा है़ निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा अब तक कार्य संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है़ लोगों ने बताया कि निर्माण में अनियमितता एवं अपूर्ण भवन का कारण ठेकेदार की मनमानी ढंग एवं लापरवाही का नतीजा है़
ज्ञात हो कि 2014 में हाई स्कूल की स्वीकृति मिली थी़ इसके बाद से स्कूली बच्चों व अभिभावकों को भी आस थी कि अब शीघ्र भवन निर्माण के बाद उन्हें नया व सुसज्जित भवन मुहैया हो जायेगा़ लेकिन कुछ दिन बाद ही सभी के मंसूबे पर पानी फिर गया़ लोग इस बात से चिंतित है कि अभी से ही छत चुने लगा है तो आगे क्या होगा. ग़्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया कि इस भवन को देखने इंजीनियर नहीं आए ़ मिस्त्री अपने मन मुताबिक काम करते है़ जिससे भवन के गुणवत्ता पर कई सवाल खड़ा कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement