22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से बेची जा रही है शराब, कारोबारी हो रहे मालामाल

इस इलाके में हो रही शराब की तस्करी प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. पौआखाली : पौआखाली क्षेत्र में मधनिषेध अभियान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. कानून के खौफ से बेखबर शराब के अवैध कारोबारियों द्वारा यहां बेरोक-टोक धंधे को बढ़ावा देकर खुद मालामाल हो रहे हैं. लोगों को भरोसा […]

इस इलाके में हो रही शराब की तस्करी प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है.

पौआखाली : पौआखाली क्षेत्र में मधनिषेध अभियान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. कानून के खौफ से बेखबर शराब के अवैध कारोबारियों द्वारा यहां बेरोक-टोक धंधे को बढ़ावा देकर खुद मालामाल हो रहे हैं. लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि इस इलाके में इस अभियान पर पूर्णत: रोक लगाने में प्रशासन सफल हो पायेगी.
प्रशासनिक तंत्र के लिए चुनौती : आये दिन इस इलाके में हो रही शराब की अवैध खपत प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. जिसके रोकथाम को लेकर मजबुत इरादों के साथ सफल नीति की दरकार है़
नेपाल और बंगाल से की जा रही है शराब की आपूर्ति : इस इलाके में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों से हो रही है अवैध शराब की आपूर्ती. एक निश्चित ठिकाने पर पहुंचने के लिए महिला और बच्चे को कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा हे. शराब की बिक्री रात के समय चोरी छिपे से हो रही है़ यहां नेपाल निर्मित बोतल बंद देशी विदेश और बंगाल से विभिन्न उत्पाद की अंगरेजी शराब मंगाकर लोगो के बीच बेची जा रही है़
ऊंची कीमतों पर बिक रही शराब : क्षेत्र में बिकने वाली शराब को पुरानी बोतलों में डालकर ऊंची कीमतों में बेचीं जा रही है़ यहां क्वाटर की कीमत 250 रूपये तो हाफ की कीमत 600 और पूरी बोतल यानि एक लीटर वाली बोतल की कीमत 1000 से लेकर 1200 रूपये है़ इतना ही नहीं शराब की गुणवत्ता क्या और कैसी है इनसे खरीददारों को कोई मतलब नहीं होता़ वे अपनी दिनभर की गाढ़ी मेहनत की कमाई रोजाना ही शराब में फूंक रहे है़
ऑन डिमांड हो रही सप्लाई
शराब के अवैध कारोबारी प्रशासन से बचने के लिए शराब के शौकीन लोगों तक खुद शराब लेकर पहुंचता है और पैसे लेकर शराब आपूर्ति कराता है़ राह चलते और अलग-अलग ठिकानों पर बेखौफ होकर शराब की आपूर्ति बड़े आसानी से कारोबार करते नजर आते है़ं इस इलाके में पैसो की लालच में इस धंधे से कई लोग चोरी छुपे जुड़े हुए है जो जान जोखिम में डाल कर इस धंधे में लगे हुए है़
कहते हैं की कारोबारी शराब के शौक़ीन लोगों से ही पैसे उधारी में लेकर शराब मंगवाने का काम पहले करता है़ फिर उसे बेचता है़ जिसमे युवा वर्ग और महिलाएं भी शामिल है़
इन जगहों पर हो रही है आपूर्ति : पौआखाली, रसिया, खानाबारी, पेटभरी, कादोगांव, तारा बारी, साबोडांगी, जियापोखर, कद्दुभिट्टा ऐसे आदि स्थान है जहां चोरी छिपे शराब की बिक्री की सूचना लगातार मिल रही है लेकिन हैरान करने की बात है कि इस इलाके में काफी मात्रा में नेपाल और बंगाल से चेकिंग के बाद भी कैसे शराब की आपूर्ति हो रही है और लगातार हो रही है जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है आखिर क्यों प्रशासनिक तंत्र इसे रोकने में विफल है़ इसको लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है़
क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है अब तक लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि यदि कहीं अवैध शराब चोरी छिपे बेची जा रही है तो इसकी सूचना तत्काल हमें या फिर नजदीकी थानाध्यक्ष को दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें