20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महीने बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क व पुल-पुलिया की नहीं हुई मरम्मत

छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र में दो माह पूर्व आयी भीषण बाढ़ से हुई नुकसान के बाद लोगों का जीवन भले ही पटरी पर लौट आया हो लेकिन लोगों को अब जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वह है जगह जगह कटी सड़क और ध्वस्त पुल़ जिससे कई पंचायतों का संपर्क मुख्य सड़कों से […]

छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र में दो माह पूर्व आयी भीषण बाढ़ से हुई नुकसान के बाद लोगों का जीवन भले ही पटरी पर लौट आया हो लेकिन लोगों को अब जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वह है जगह जगह कटी सड़क और ध्वस्त पुल़ जिससे कई पंचायतों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट चुका है़ प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों पक्की एवं कच्ची सड़कें व पुल पुलिया बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है़ परंतु इन कटी हुई सड़कों की मरम्मती कार्य अब तक शुरू नहीं की गयी है.

जिससे उक्त सड़कों पर आवागमन प्रभावित है़ बताते चले कि बाढ़ का सबसे अधिक दंश फाला पंचायत स्थित बड़ा पोखर गांव के लोगों को झेलना पड़ा है़ बाढ़ ने तो गांव वालों का सब कुछ तबाह व बरबाद कर दिया़ मानो गांव के नक्शा को ही पूरी तरह बिगाड़ दिया है़ जहां गांव वालों का सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि अब रेत का खेत बन कर रह गया है़ तो कहीं खेतों में लगे धान का फसल भी बरबाद हो गया है़ जिससे गांव वालों के समक्ष अब बेरोजगारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है़

परंतु इन सब पीड़ाओं के बावजूद गांव वालों को किशनगंज-ठाकुरगंज पीडब्लूडी मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क कई स्थानों पर कट जाने से न तो बाइक आ सकता है और ना ही पैदल आ जा सकते है जो गांव वालों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है़ इस प्रकार प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाछ पंचायत स्थित इंद्रपुर पासवान टोला के ग्रामीणों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली कच्ची सड़क बाढ़ के चपेट में आने से कट गया है़

जबकि बेलवा रामगंज प्रधानमंत्री सड़क से एनएच 31 गुंजरिया बाजार को जोड़ने वाली आरइओ सड़क शितलपुर मदरसा के समीप कट जाने से उक्त सड़क पर आवागमन बाधित है़ बुढनई पंचायत के वचार्ड 5 आंगनबाड़ी केंद्र के पास सड़क कट जाने से वचार्ड 9 प्राथमिक विद्यालय हलीम नगर के समीप सड़क कट जाने तथा पुल ध्वस्त हो जाने व सड़क कट जाने से उक्त गांव का संपर्क मुख्य सड़क से टूट चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें