अपराध . बकाया पैसा मांगने को लेकर दुकान पर हुई कहासुनी
Advertisement
दुकानदार ने युवक को मारी गोली
अपराध . बकाया पैसा मांगने को लेकर दुकान पर हुई कहासुनी हलीम चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर महज आठ हजार रुपये के लिए तगादा के लिए आये युवक को दुकानदार ने दुकानदार को गोली मार दी. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. किशनगंज […]
हलीम चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर महज आठ हजार रुपये के लिए तगादा के लिए आये युवक को दुकानदार ने दुकानदार को गोली मार दी. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
किशनगंज : शहर के हलीम चौक पर स्थित मुन्ना इलेक्ट्रॉनिक दुकान में महज आठ हजार रुपये के तगादे में गये युवक के ऊपर देशी कट्टे से मुन्ना ने गोली चला दी, जिससे एक 19 वर्षीय युवक घायल हो गया. घायल युवक का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल युवक एजाज आलम पिता प्यारू मोहम्मद दर्जीबस्ती हलीक चौक का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार बिलायती बाड़ी वार्ड नंबर 21 के निवासी मो काना के पुत्र मो मुन्ना के पास जब एजाज आलम नाम का युवक अपना आठ हजार रुपये मांगने उसकी दुकान पर गया
तो वहां पैसे को लेकर दोनों में कुछ कहा-सुनी हो गयी़ दर्जी बस्ती पावर ग्रिड नंबर 19 के निवासी घायल एजाज आलम ने बताया कि जब मैं हलीम चौक मुन्ना इलेक्ट्रॉनिक्स मो मुन्ना के पास अपना पैसा मांगने गया तो उसने मुझे पैसे देने की जगह मुझ पर चिल्लाने लगा तथा मुझसे कहने लगा कि नहीं दूंगा जो करना है करो़ तभी मैंने कहा कि मैं अपना पैसा ले के जाऊंगा तो उसने अपने दुकान में रखी एक पिस्तौल निकाली जो एक नली वाला था़
उसने निशाना मेरे सिर पर लगा रखी थी पर जब तक गोली चलाता कि मैं वहां से हट गया, जिससे गोली मेरे दांये गाल को छेदते हुए निकल गयी़ गोली चलाने के बाद मो मुन्ना मौके पर बेहोश हो कर गिर गया था़ उसकी दुकान से निकलने बाद मेरे चचेरे भाई दीदार आलम मुझे निनजी अस्पताल ले गये जहां से मुझे एमजीएम रेफर कर दिया़ चिकित्सकों ने बताया कि उसके दो दांत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा गाल में छेद हो गया था़ सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार ने बताया कि एक देशी पिस्तौल एक फायर की हुई गोली, एक जिंदा गोली तथा एक डाइगर बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
घायल युवक का एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज
महज आठ हजार रुपये के लिए दिया घटना
को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement