पौआखाली : जिले के गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र में बहुचर्चित नाज़िया हत्याकांड मामले में परिजनों ने घटना के चौदह दिनों बाद आख़िरकार नाज़िया की लाश को गुरुवार के दिन ताराबाड़ी के समीप बूढ़ी कनकई नदी के किनारे से बरामद कर लिया है. नाज़िया की लाश पानी की धारा में बहने की खबर सबसे पहले चश्मदीदों ने पीड़ित पिता मो करसद आलम को दी जो उस वक्त ताराबाड़ी बैंक में मौजूद थे.
खबर पाते ही किसी तरह बदहवास हालत में करसद आलम नदी किनारे पहुंचकर किनारे बहती लाश को किसी तरह पानी से बाहर निकाला उसके बाद फिर क्या था लाश के कपड़ो को देखते ही पिता ने बेटी को पहचान लिया और दहाड़ मारकर रोते बिलखते अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी. उधर सूचना मिलते ही मृतका के गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुटकर लाश को देख गमजदा हो गये. लाश से बदबू आने के बाद भी मां और भाई लाश के समीप छाती पीट-पीट कर रो रहे थे. ज्ञात हो कि नाज़िया की उसके पति फैयाज़ आलम ने पिछले नौ सितंबर को निर्मम हत्या कर नदी में फेंक दिया था
जिस मामले में गंधर्वडांगा थाने में दस सितंबर को पीड़ित परिजनों के लिखित शिकायत पर मृतका के पति फैयाज़ आलम सहित कुल दो लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया था. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग को हत्या का कारण बताकर मामले में आरोपी पति को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.