40 करोड़ 79 लाख 17 हजार 128 रुपये है सरकार के बकाये
Advertisement
बकायेदारों की गिरफ्तारी व कुर्की का आदेश
40 करोड़ 79 लाख 17 हजार 128 रुपये है सरकार के बकाये जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बैठक में दिया निर्देश किशनगंज : वर्षों से सरकारी राशि डकार कर बैठे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन अब राशि वसूली के लिए सीधे कार्रवाई करेगा़ नीलाम पत्र वाद मामले के निष्पादन के लिए प्रतिनियुक्त किये गये सभी 18 […]
जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बैठक में दिया निर्देश
किशनगंज : वर्षों से सरकारी राशि डकार कर बैठे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन अब राशि वसूली के लिए सीधे कार्रवाई करेगा़ नीलाम पत्र वाद मामले के निष्पादन के लिए प्रतिनियुक्त किये गये सभी 18 पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने गुरुवार को बैठक आहूत की.
बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में नीलाम पत्र वाद में लंबित 6299 मामलों में कुल 40 करोड़ 79 लाख 17 हजार 128 रुपये की वसूली के लिए बकायेदारों की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती की कार्रवाई करें. बकाये राशि की वसूली के लिए गंभीर डीएम ने व्यक्तिगत रूप से एसपी से बात कर बड़े बकायेदारों के गिरफ्तारी एवं कुर्की वारंट का तामिला सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये़ डीएम ने कहा कि नीलाम पत्र वाद मामले में गिरफ्तार आरोपियों के जेल जाने पर जेल में रहने खाने आदि का खर्च भी अभियुक्त से ही वसूला किया जायेगा़
कौन-कौन है बड़े बकायेदार
विद्युत विभाग के जो 10 बड़े बकायेदार है उनमें अनिल सरावगी सरावगी पेपर मिल के नाम वाद में संबंधित राशि 92 लाख 93 हजार दो रूपया बकाया है और मामला उच्च न्यायालय में लंबित है़ श्री मेसर्स फ्लावर मिल्स कैलटैक्स चौक के पास 30 लाख 92 हजार 521 रुपये बकाया है़ इनके विरूद्ध धारा 7 के तहत नोटिस निर्गत है़ चौधरी मंजर आलम पिता चौधरी अफाक के पास 20 लाख 39 हजार 637 रुपये है़ इनका मामला उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम पूर्णिया में लंबित है़ मो सरफराज आलम पिता महमूद आलम बहादुरगंज के नाम 18 लाख 47 हजार 150 रुपये बकाया है़ इनका मामला रूगण उद्योग बोर्ड में लंबित है़ कैलाश चंद्र साह पिता सीताराम साह बहादुरगंज के नाम 5 लाख 43 हजार 357 रुपये बकाया है़ देनदार कैलाश साह अपने दिये गये पते पर उपलब्ध ही नहीं है़ मनोकामना फ्रूड प्रोडक्टर के प्रोपराइटर जगदीश पिता ताराचंद अग्रवाल के नाम 3 लाख 48 हजार 587 रुपये बकाया है़ इनके विरूद्ध वारंट निर्गत है़ रमेश चौहान पिता राजबली चौहान मोतीबाग के नाम 3 लाख 27 हजार 473 रुपये बकाया है़ प्रिया दूबे डे मार्केट के नाम 1 लाख 67 हजार 238 रुपये बकाया है़ उनके विरूद्ध कुर्की जब्ती वारंट निर्गत है़ मो नूर आलम पानीबाग के नाम 1 लाख 42 हजार 375 रुपये बकाया है इनके विरूद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement