ठाकुरगंज : मादक पदार्थो से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई किये जाने को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार से किया गया़ ठाकुरगंज थाना में आयोजित कार्यशाला में ठाकुरगंज सर्किल के सभी थाना अध्यक्षों ने भाग लिया़ इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ललन पाण्डे ने सभी थाना अध्यक्षों से मादक पदार्थो से जुड़े मामलो को गंभीरता से लेने की जरुरत पर बल दिया़ इस दौरान इन मामलो में सीजर, गिरफ्तारी कांड दर्ज करने सहित अनुसन्धान में किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे, इसलिए पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करने की बात कही,
ताकि आरोपी को अधिक से अधिक सजा दिलायी जा सके़ इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर ललन पाण्डे के अलावे कुर्लिकोट थाना अध्यक्ष रत्नेश जमादार , गलगलिया थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार , पाठा मारी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार , पोवाखाली थाना अध्यक्ष महफूज आलम सहित जियापोखर, पोठिया, पहाड़कट्टा थाना के अधिकारी भी मौजूद थे़