13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकृति बनाते देख विभोर हुए दर्शक

किशनगंज : भारतीय जीवन बीमा निगम के हीरक जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे विशेष सप्ताह में बुधवार को बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री में निगम की और से शीट एंड ड्रा की प्रतियोगिता आयोजित कर वर्ष के विशेष छात्र को सम्मानित किया गया़ निगम के शाखा प्रवंधक सैयद गुलाम सरवर ने छोटे बच्चों खासतौर पर […]

किशनगंज : भारतीय जीवन बीमा निगम के हीरक जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे विशेष सप्ताह में बुधवार को बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री में निगम की और से शीट एंड ड्रा की प्रतियोगिता आयोजित कर वर्ष के विशेष छात्र को सम्मानित किया गया़

निगम के शाखा प्रवंधक सैयद गुलाम सरवर ने छोटे बच्चों खासतौर पर कक्षा दो के छात्रों को कलाकृति बनाते देखकर कहा कि यह विद्यालय का प्रभाव है
कि इतने छोटे बच्चे अपने कार्य को शांति और उत्साह के साथ पूरा कर रहे है़ सहायक शाखा प्रबंधक सनोज कुमार सिंह ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बालमंदिर ने एलआईसी के कार्यक्रम में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया है,जिसे हम और दूसरे स्कुलों तक ले जाने का प्रयास करेंगे़ स्कूल के ट्रस्टी राज करण दफ्तरी ने भारतीय जीवन बीमा निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि
बच्चे देश का भविष्य है और एलआईसी भविष्य को सुरक्षित करने का काम करती है़ ट्रस्टी राज कुमार भैया व विद्यालय समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद मनीष जालान ने एलआईसी के इस कदम को ठोस पहल बताते हुये शुभकामनाये दी़ समारोह को विकाश पदाधिकारी उदय शंकर दुबे,अभिकर्ता सुरेश जैन ने भी संबोधित किया़ स्कूल के प्राचार्य चंचल गिरी ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये एलआईसी को धन्यवाद दिया़ वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम प्रगति कुमारी दास, द्वितीय उन्नति जैन, तृतीय दीक्षा जैन, चतुर्थ माही अग्रवाल के अलावे सलमान, सोमी मुखर्जी, आकाश गुप्ता, नंदनी राय, प्रज्ञा जैन, आदित्य मिश्रा, अन्नु भारती, वेदांत मित्तल को स्टुडेंट आफ दि ईयर घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें