किशनगंज : क्षेत्रीय संगठन एसएसबी किशनगंज के जवानों ने तीन वर्षीय एक बच्ची को उत्तर ठाकुरबाड़ी रोड में अकेले रोते हुए पाया़ बच्ची इतनी छोटी थी कि वह सिर्फ रो रही थी और काफी डरी हुई थी़ जवानों ने बताया कि बच्ची सीधे तेघरिया रेलवे गुमटी की दिशा की ओर जा रही थी़ जब वह बच्ची रूक कर सड़क पर बिलख कर रो रही थी तो जवानों की नजर उस पर पड़ी और उसे अपने एसएसबी कार्यालय ले आये.
कार्यालय में बच्ची को किसी तरह शांत कराया गया तथा उससे उसके घर का पता पूछा पर बच्ची कुछ नहीं बता पा रही थी़ उसी समय बच्ची की मां एसएसबी कार्यालय पहुंची़ उसकी मां ने बताया कि उसका घर तांती बस्ती में है और बच्ची सब्जी बाजार से गुम हो गयी थी़ एसएसबी के जवानों ने तांती बस्ती जाकर काफी पड़ताल करने के बाद बच्ची को उसके परिजन को सौंप दिया.