28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में फंदे से लटकता मिला शव

किशनगंज : चुड़ीपट्टी स्थित डाॅ आसीफ रेजा के नर्सिंग होम में संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटके मरीज का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी़ मृतक की पहचान चकला निवासी सनोवर आलम पिता जुलबहार के रूप में की गयी है़ सूचना मिलते ही एसडीपीओ कामिनी वाला सदल बल घटना स्थल पर […]

किशनगंज : चुड़ीपट्टी स्थित डाॅ आसीफ रेजा के नर्सिंग होम में संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटके मरीज का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी़ मृतक की पहचान चकला निवासी सनोवर आलम पिता जुलबहार के रूप में की गयी है़ सूचना मिलते ही एसडीपीओ कामिनी वाला सदल बल घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है़ शुरू में तो शव को अज्ञात बता चिकित्सक आसिफ रेजा ने पहचानने से इनकार कर दिया था़

लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया तो पोल खुलते देख उन्होंने सब कुछ सच तो बताया लेकिन मौत कैसे हुई और शव वहां तक कैसे पहुंचा इससे अनभिज्ञता जाहिर की. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पेट की दर्द की शिकायत लेकर शुक्रवार की शाम नर्सिंग होम में एडमिट हुआ था़ सीसीटीवी में यह स्पष्ट उजागर हुआ है कि कोई मृतक को बेड से उठा कर ले जा रहा है़ लेकिन ले जाने वाले की तस्वीर स्पष्ट नहीं है़

एसडीपीओ कामिनी वाला ने इस मामले को हत्या करार दिया है़ सवाल उठता है कि एडमिट रोगी को बेड से ले जाया गया तो क्या वहां कोई स्टॉफ नहीं जबकि रिसेप्शन काउंटर ठीक रोगी के रहने की जगह के सामने है़ अगर रोगी मर गया था तो उसे फांसी के फंदे पर किसने डाला़ मृतक को देखने से स्पष्ट है कि उसे रस्सी के सहारे सिर्फ खड़ा कर दिया गया है़ पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है़ एसडीपीओ कामिनी वाला समाचार प्रेषण तक जांच पड़ताल में जुटी हुई थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें