दिघलबैंक : दिघलबैंक पुलिस ने सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र के टैंपू स्टैंड चौक दिघलबैंक में 25 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाली शराब को बिहार लाने की योजना है़ थाना से एसआई मनोज कुमार ने एक व्यक्ति दामन लाल बोसाक पिता कचालू लाल बोसाक ग्राम पलासमनी बहादुरगंज निवासी को 25 बातल शराब के साथ पकड़ा़ वह अपने कपड़ों के बीच शराब की बोतल छुपा कर ले जा रहा था़ पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह खुद भी
शराब का सेवन किया हुआ था़ पुलिस ने उसे जेल भेज दिया़ एसआई वेदानंद सिंह, मनोज कुमार एवं अन्य बल मौजूद थे़ ध्यातव्य है कि अप्रैल से लागू शराब बंदी के बाद भारत-नेपाल सीमा के खुले रास्तों से भारी पैमाने पर नेपाली शराब की तस्करी जारी है और दिघलबैंक ही नहीं बल्कि सीमावर्ती प्रखडों के कई इलाकों से शराब तस्करों की आवाजाही दिघलबैंक बोर्डर से हो रही है. जहां जाम पसंद लोगों को उंची कीमतों पर शराब मुहैया करायी जा रही है.