कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित मध्य विद्यालय अलता की चहारदीवारी धंस जाने के कारण उसमें दरार हो गया है जिससे विद्यालय प्रधान सहित पूरा विद्यालय परिवार किसी अनहोनी से सशंकित हैं. विद्यालय में छोटे-मोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और लगातार बारिश भी हो रही है
जिससे यह दीवार कभी भी गिर सकती है. हालांकि विद्यालय प्रधान ने दीवारी से सटे शौचालय के प्रयोग पर तत्काल रोक लगा दिया है़ इस संबंध में विद्यालय प्रधान मो ताह व संकुल समन्व्यक जहूर आलम ने सामूहिक रूप से बताया कि दीवार निर्माण कार्य 2005-06 में हुआ था़ इसकी मरम्मती कार्य भी करायी जा रही थी, लेकिन बीते दिनों हुई लगातार बारिश में दीवार धंस कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है़ इसकी सूचना संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दे दी गयी है़