टेढ़ागाछ : स्थानीय प्रखंड के झाला पंचायत के पूर्व मुखिया हरि नारायण साह को पुलिस ने गबन के एक मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हरिनारायण साह पिता विरत नाथ साह चरघरिया निवासी के विरूद्ध स्थानीय न्यायालय में दर्ज कांड संख्या सीई 957/03 में एसीजेएम द्वारा वारंट निर्गत किए जाने के बाद टेढ़ागाछ पुलिस ने उन्हें भादवी की धारा 420, 406, 467, 468, 384,120 बी के तहत सोमवार को जेल भेज दिया. परंतु उनकी गिफ्तारी के उपरांत इलाके में एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि हरि नारायण साह बीते पंचायत चुनाव में भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. परंतु उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था.
जबकि स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किए जाने के बाद भी हरि नारायण साह ने चुनाव पर्चा दाखिल करते वक्त उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हालाकि इस संबंध में पूछे जाने पर टेढ़ागाछ थानाघ्यक्ष सुभाष मंडल ने बताया कि पंचायत चुनाव के उपरांत ही हरि नारायण साह के विरूद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था.