जनजीवन अस्त-व्यस्त . बाढ़ से हुई तबाही, लोगों को मदद की दरकार
Advertisement
बाढ़ से दो भागों में बंटा दिघलबैंक
जनजीवन अस्त-व्यस्त . बाढ़ से हुई तबाही, लोगों को मदद की दरकार हरूवाडांगा-सिंघीमारी जाने वाली सड़क ध्वस्त होने से तीन पंचायतों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट चुका है. दिघलबैंक : बाढ़ की विभीषिका के चलते हर तरफ तबाही का आलम दिख रहा है. दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी, लौहागड़ा, सतकौआ, लक्ष्मीपुर पंचायत में […]
हरूवाडांगा-सिंघीमारी जाने वाली सड़क ध्वस्त होने से तीन पंचायतों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट चुका है.
दिघलबैंक : बाढ़ की विभीषिका के चलते हर तरफ तबाही का आलम दिख रहा है. दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी, लौहागड़ा, सतकौआ, लक्ष्मीपुर पंचायत में बाढ़ की पानी से दर्जनों घर एवं सड़कें व पुल-पुलिया बर्बाद हो चुकी है. पानी के तेज बहाव के कारण अधिकांश सड़कें ध्वस्त हो गयी है. हरूवाडांगा-सिंघीमारी जाने वाली सड़क पानी की तेज में ध्वस्त होने से तीन पंचायतों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट चुका है. जिससे प्रखंड दो भागों में विभक्त हो गया है
एक पश्चिमी और दूसरा पूर्वी .इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के सिंघीमारी, लौहागड़ा, सतकौआ, लक्ष्मीपुर पंचायत दो गिरजा, दो गिरजा शेरशाहवादी टोला, लक्ष्मीपुर, फूलबाड़ी, तालगाछ, तालगाछ कामत गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. हालांकि कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार व बीडीओ नर्मदेश्वर झा के प्रयास से स्थानीय मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों के अलावे गणमान्य लोगों की मदद से कटाव को निजी प्रयास से भर दिया गया है. जिससे हरूवाडांगा-सिंघमारी सड़क पर परिचालन शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावे दर्जनों गांव कटाव से होकर गुजरना पड़ रहा है. उधर लौहागाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच विपीन मोहन यादव ने प्रशासन से पंचायत में बाढ़ से हुई तबाही का सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement