किशनगंज : डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस के बी टू बाेगी मे सवार सेना के जवान द्वारा ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. युवती द्वारा घटना की शिकायत स्थानीय आरपीएफ से किये जाने के बाद आरपीएफ अघिकारियों ने जवान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जवान जसबीर सिंह पिता चुन्नी लाल, रजौली, जम्मू निवासी को आरपीएफ ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया.
Advertisement
ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, जवान गिरफ्तार
किशनगंज : डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस के बी टू बाेगी मे सवार सेना के जवान द्वारा ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. युवती द्वारा घटना की शिकायत स्थानीय आरपीएफ से किये जाने के बाद आरपीएफ अघिकारियों ने जवान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जवान जसबीर सिंह पिता चुन्नी लाल, […]
पठानकोट निवासी पीड़िता बुधवार को डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस के बी टू बाेगी में सफर कर रही थी. आरोपी जवान भी उसी बाेगी में था. पश्चिम बंगाल के अलुआबाड़ी स्टेशन के पास दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान जसवीर पीड़िता के संग छेड़खानी व
ट्रेन में युवती…
दुर्व्यवहार करने लगा. ट्रेन के किशनगंज स्टेशन पर रुकते ही पीड़िता ने घटना की शिकायत स्थानीय आरपीएफ से की. आरपीएफ जवानों ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित युवती की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय आरपीएफ थाना मे कांड संख्या 180/16 दर्ज कर रेलवे अधिनियम की धारा 145 के तहत आरोपी जसवीर सिंह को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज आरपीएफ अग्रतर कार्रवाई मे जुट गयी. आरपीएफ कर्मियों ने आरोपी के सेना जवान होने की पुष्टि नहीं की है, परंतु ट्रेन मे सफर कर रहे अन्य यात्रियों व पीड़िता ने आरोपी के सेना का जवान होने का दावा किया है. बहरहाल मामला जो भी हो वो तो पुलिसिया जांच के उपरांत ही साफ हो पायेगा. परंतु घटना ने रेलवे द्वारा यात्री सुरक्षा के बड़े-बडे दावों की पोल खोल कर रख दी है.
अमरनाथ एक्स के एसी बोगी की घटना
आरोपी जवान जसबीर सिंह जम्मू के रहनेवाले
पीड़ित युवती पठानकोट
की रहनेवाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement