12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरभिट्ठा पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक

पौआखाली : अररिया-सिलिगुड़ी नेशनल हाइवे 327ई पर पौआखाली और ताराबाड़ी चौक के बीच स्थित मीरभिट्टा पुल के संपर्क पथ की स्थिति बड़ी वाहनों पर रोक के बावजूद चार पहिया छोटी वाहनों की जबरन परिचालन जारी है. पुल के पूर्वी-उत्तरी छोर में अंदर से मिट्टी का धंसना जारी है. बार-बार जल निस्संरण विभाग द्वारा डैमेज हिस्से […]

पौआखाली : अररिया-सिलिगुड़ी नेशनल हाइवे 327ई पर पौआखाली और ताराबाड़ी चौक के बीच स्थित मीरभिट्टा पुल के संपर्क पथ की स्थिति बड़ी वाहनों पर रोक के बावजूद चार पहिया छोटी वाहनों की जबरन परिचालन जारी है. पुल के पूर्वी-उत्तरी छोर में अंदर से मिट्टी का धंसना जारी है. बार-बार जल निस्संरण विभाग द्वारा डैमेज हिस्से को ठीक करने की कवायद के बावजूद संपर्क पथ का रह रह कर धंसने का सिलसिला जारी है.इतना ही नहीं पूर्वी- दक्षिणी हिस्से में संपर्क पथ के और पुल के बीच ज्वाइंट पीलर को देखने से साफ पता चलता है कि पूर्वी छोर का संपर्क पथ धंस रहा है.

यह हालात इस वजह से भी पैदा हो रहा है चूंकि पुल की नाजुक स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन ने मीरभिट्टा पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुये पौआखाली पुलिस की तैनाती कर दी है. लेकिन पुल पर ड्यूटी निभाते थाने के चौकीदारों द्वारा छोटी वाहनों के परिचालन को रोक पाना मुश्किल हो रहा है. चौकीदारों की शिकायत है कि काफी समझाने बुझाने और रोक लगाने के बाद भी वाहन चालकों द्वारा जबरन वाहन को पुल होकर पास करा रहे है.

हालात अगर यही रहा तो संपर्क पथ पूरी तरीके से धंस जायेगा और तब दू पहिया वाहनों को भी पुल होकर पार कराना लोगों ले लिए मुश्किल हो जायेगा. साथ ही इस इलाके के लोगों का सिलिगुड़ी,अररिया सहित कई शहरों से संपर्क भंग हो जायेगा. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की सुरक्षा को लेकर लोकल पुलिस के स्थान पर जिला मुख्यालय से एक सेक्शन पुलिस बल और एक दंडाधिकारी की तैनाती की जरुरत है.इधर जिले के एसडीएम मो शफीक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें