25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से पांच लाख लोग हुये प्रभािवत : डीएम

त्राहिमाम. जिलाधिकारी ने देर शाम दी जानकार 23 जुलाई को जिले के साथ-साथ नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावे बंगाल में भारी वर्षा के कारण पुन: नदियों का जलस्तर बढ़ने लगी है. किशनगंज : जिले में भीषण बाढ़ आपदा के कारण 4 लाख 76 हजार 634 लोग प्रभावित है. जिसमे चार लोगों की मौत हो […]

त्राहिमाम. जिलाधिकारी ने देर शाम दी जानकार

23 जुलाई को जिले के साथ-साथ नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावे बंगाल में भारी वर्षा के कारण पुन: नदियों का जलस्तर बढ़ने लगी है.
किशनगंज : जिले में भीषण बाढ़ आपदा के कारण 4 लाख 76 हजार 634 लोग प्रभावित है. जिसमे चार लोगों की मौत हो गयी है. इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित देर शाम अपने आवास में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को जिले की नदियों की जलस्तर गिरने लगा था लेकिन 23 जुलाई को जिले के साथ-साथ नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावे बंगाल में भारी वर्षा के कारण पुन: नदियों का जलस्तर बढ़ने लगी है. जिले में बहने वाली नदियों में महानंदा, डोक, कनकई, बूढ़ी कनकई, मेची, रतुआ नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.
डीएम ने बताया कि जिले के 7 पंचायतों के 29 गांव पूर्णत: बाढ़ प्रभावित है जबकि 47 पंचायत 172 गांव आंशिक रूप से प्रभावित है. बाढ़ के दौरान मौत के शिकार हुए लोगों में दो की मौत डूबने और दो की मौत व्रजपात के कारण हुई है. सभी मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये का मुआवजा दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम टेढ़ागाछ में तैनात की गयी है.डीएम ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए 24 राहत केंद्र संचालित है जहां 1957 परिवारों के 13177 लोग आश्रय लिये है. राहत शिवरों में लोगों को चूड़ा, गुड़ के साथ-साथ खिचड़ी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे मवेशियों के लिए चारा, दीया सलाई, मिट्टी का तेल बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया गया है.
डीएम श्री दीक्षित ने बताया कि जब तक बाढ़ कि स्थिति बनी रहेगी तब तक के लिए प्रत्येक प्रखंड में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं बाढ़ आपदा पर नजर बनाये हुए है. प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि वैसे क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है और उन्हें राहत नहीं पहुंच रही है तो वे संबंधित बीडीओ, सीओ, एसडीओ, वरीय पदाधिकारी या फिर हमें फोन पर सूचना दे सकते है. उन्हें तत्काल राहत मुहैया करायी जायेगी. इस मौके पर एडीएम रामजी साह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हीरामुनी प्रभाकर, आपदा प्रभारी रामाशंकर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें