21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती इलाका बना हब

सीमा पर आये दिन बरामद हो रहे तस्करी के सामान सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी व पुलिस ग्श्त के बावजूद तस्कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. शराब, पशु, अफीम, जाली नोट आदि की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है. किशनगंज : भारत-नेपाल और बिहार व बंगाल की सीमा तस्करों के लिए मुफीद […]

सीमा पर आये दिन बरामद हो रहे तस्करी के सामान

सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी व पुलिस ग्श्त के बावजूद तस्कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. शराब, पशु, अफीम, जाली नोट आदि की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है.
किशनगंज : भारत-नेपाल और बिहार व बंगाल की सीमा तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है. बिहार सीमा पर इन दिनों तस्करों की गतिविधियां बढ़ गयी है, जिससे पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. बावजूद इसके पुलिस की आंख में धूल झोंक कर तस्कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बिहार सीमा पर आये दिन तस्करी के सामान बरामद हो रहे हैं. इसमें शराब, पशु, अफीम, जाली नोट, सुपारी, बेशकीमती लकड़ी का बरामद होना यह बताता है कि बिहार सीमा पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दिनों ठाकुरगंज, सुखानी, पौआखाली, दिघलबैंक, बीबीगंज, टेढ़ागाछ प्रखंड का सीमाई इलाका तस्करी का हब बन गया है.
बिहार में शराब पर पाबंदी के बाद शराब की खेप ट्रेन, बालू व गिट्टी लदे ट्रकों व यात्री बसों से पहुंचायी जा रही है. ठाकुरगंज स्टेशन पर ट्रेन से भारी मात्रा में बंगाल से लाये जा रहे शराब को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके अलावे गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बालू लदे ट्रक से शराब बरामद कर सबकों चौका दिया. इसके अलावे दो सप्ताह पूर्व पशुओं से लदे दो ट्रक को गलगलिया पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं दूसरी ओर एसएसबी 19 वीं वाहिनी के जवानों ने भी लगातार तस्करी के पशुओं को जब्त कर कस्टम के हवाले किया है.
पाठामारी प्रतिनिधि के अनुसार, अररिया-सिलिगुड़ी नेशनल हाईवे 327ई पर नहीं रूक रही है तस्करी.बेखौफ अवैध कारोबार के सौदागरों द्वारा इस कार्य को बेरोक टोक अंजाम दिये जाने से सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस पर आये दिन उठ रहा है सवाल़ गौरतलब है कि अररिया -सिलिगुड़ी नेशनल हाईवे 327ई मवेशी, मादक पदार्थ, सुपारी, बेशकीमती लकड़ियो की तस्करी के लिए तस्करों का सुरक्षित मार्ग बन गया है.
गाहे-बगाहे कभी-कभी एसएसबी तो कभी-कभी पुलिस को इन्हे पकड़ने का मौका मिल जाता हो किन्तु हकीकत यह है कि बड़े पैमाने पर तस्करी का कार्य इस होकर लगातार जारी है़ जिले के सीमावर्ती थाना सुखानी पुलिस को इसी मार्ग पर स्थित एक पुल के नीचे से मिले 10 पैकेट गांजा और दो दिन पूर्व एसएसबी सुखानी बीओपी के जवानों और गलगलिया में एसएसबी के द्वारा बड़े पैमाने पर गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल नंबर वाली बड़े बड़े ट्रकों में मवेशियों की जब्ती इस बात का ताजा उदाहरण है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें