किशनगंज : जिले में चाहे एनएच हो या फिर स्टेट हाइवे सड़क सिंगल है और लोड ट्रिपल. यातायात नियम नाम की कोई चीज नहीं है और जिदंगी की भागमभाग में एक दूसरे को पीछे करने की होड़ मची हुई है.हड़बड़ी के कारण अक्सर हादसों का कारण बन रही है. इन दिनों किशनगंज जिले में वाहनों की रफ्तार ने कई जिंदगी की रफ्तार रोक दी है.
ऐसा कोई दिन नहीं है जब सड़क हादसे में लोग घायल नहीं होते हों. इसके बावजूद गति पर लगाम नहीं लग रही. पिछले एक महीने में करीब छह लोगों की जाने गयी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.