24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केटिंग यार्ड जर्जर होने से हादसे की आशंका

पौआखाली : आखाली गुदरी बाजार में अस्सी के दशक में तत्कालीन बाजार समिति द्वारा निर्मित मार्केटिंग यार्ड शेड कभी भी किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का गवाह बन सकता है़ मार्केटिंग यार्ड शेड की स्थिति बेहद जर्जर और भयावह अवस्था में है़ एक ओर पूरा यार्ड शेड जहां-तहां टूटकर क्षतिग्रस्त होकर खतरे की घंटी बजा […]

पौआखाली : आखाली गुदरी बाजार में अस्सी के दशक में तत्कालीन बाजार समिति द्वारा निर्मित मार्केटिंग यार्ड शेड कभी भी किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का गवाह बन सकता है़ मार्केटिंग यार्ड शेड की स्थिति बेहद जर्जर और भयावह अवस्था में है़ एक ओर पूरा यार्ड शेड जहां-तहां टूटकर क्षतिग्रस्त होकर खतरे की घंटी बजा रही है तो दूसरी ओर प्रशासन इस हकीकत को जानने और सुनने के बाद भी चैन की नींद सोयी हुई है.

हाट ठेकेदार तथा स्थानीय व्यवसायियों द्वारा बार-बार ठाकुरगंज अंचलाधिकारी के संज्ञान में खबर देने के बाद भी आजतक कोई परिणाम सामने नहीं आ सका है लिहाजा स्थानीय लोग बेहद चिंतित और खौफजदा है़

बांस पर खड़ा है शेड
मार्केटिंग यार्ड का पूरा शेड बांस के सहारे टीका हुआ है़ शेड पर लगे सीमेंट का भारी भरकम चदरा और जर्जर लोहे के एंगल कभी भी धराशायी होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.
शेड के अंदर सजती हैं दुकानें
क्षतिग्रस्त शेड के अंदर प्रत्येक गुरुवार और रविवार के दिन फुटकर दुकानदारों द्वारा कपड़े आदि की दुकानें लगाई जाती है जहां काफी भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रहती है़ व्यवसायी प्रत्येक दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर जीविकोपार्जन का उपाय करते है अगर किसी भी दिन कोई हादसा होता है तो काफी लोग इसके जद में आकर खुद को नुकसान कर बैठेंगे.
अधिकारी बने हैं संवेदनहीन
क्षतिग्रस्त मार्केटिंग शेड को लेकर अंचल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक संवेदनहीन रवैया अपनाये हुये है़ अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्षेत्रीय विधायक नौशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य सह हाट ठीकेदार प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा इसकी जानकारी कई बार पदाधिकारियों को दिये जाने के बाद भी और अंचलाधिकारी द्वारा भी एक-दो बार निरीक्षण के बाद भी निदान नहीं होना आखिर क्या साबित करता है?
शेड निर्माण की उठी मांग
एक बार फिर से समिति सदस्य सह हाट ठेकेदार प्रदीप सिन्हा, महेंद्र सोमानी, मो अख्तर,अशफाक आलम, मो जमील, प्रकाश साह, कमरुल हक़, दीपक साहा, मो सितारे, मो तमन्ना आदि ने चिंता व्यक्त की है ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें