25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचलािधकारी ने लिया कटाव क्षेत्र का जायजा

गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी से प्रत्येक वर्ष उपजाउ जमीन कट कर नदी में विलीन में हो जाती है जिससे किसान परेशान हैं. गलगलिया : ठाकुरगंज अंचलाधिकारी मो इसमाइल ने मेची नदी से हो रहे कटाव का जायजा लिया़ ज्ञात हो कि गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी […]

गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी से प्रत्येक वर्ष उपजाउ जमीन कट कर नदी में विलीन में हो जाती है जिससे किसान परेशान हैं.

गलगलिया : ठाकुरगंज अंचलाधिकारी मो इसमाइल ने मेची नदी से हो रहे कटाव का जायजा लिया़ ज्ञात हो कि गलगलिया थाना क्षेत्र के बक्सरभिट्ठा गांव में मेंची नदी से प्रत्येक वर्ष उपजाउ जमीन कट कर नदी में विलीन में हो जाता है जिससे किसान परेशान हैं. पंचायत समिति सदस्य जाहिदुर्रहमान ने सीओ को कटाव से हो रहे उपजाऊ जमीन के नुकसान के बारे में अवगत कराया़ बक्सरभीट्ठा क्षेत्र का दौरा करने के बाद सीओ ठाकुरगंज ने भातगांव का दौरा किया़
भातगांव स्थित बीओपी के समीप मेची नदी से कटाव हो रहा है़ जिससे धीरे धीरे बीओपी की जमीन का कटाव हो रहा है़ ठाकुरगंज सीओ मो इस्माइल ने जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बांध बंधवाने के लिए उच्चाधिकारी को अवगत कराया जायेगा़ इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, वार्ड सदस्य राकेश राय, उप सरपंच मुरारी सहनी, पूर्व उपमुखिया रमेश सहनी, अनिल सहनी के साथ ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें