19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र से रोगी फरार

किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र की स्थिति प्रशासनिक उदासीनता के कारण दिनों दिन हास्यास्पद बनती जा रही है़ मरीजों को मिलने वाली खान पान सहित अन्य सुविधाओं की बात अगर छोड़ भी दें तो अस्पताल प्रशासन का सुरक्षा का फुलप्रूफ का दावा भी महज छलावा ही प्रतीत होता है़ अस्पताल प्रबंधन के […]

किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र की स्थिति प्रशासनिक उदासीनता के कारण दिनों दिन हास्यास्पद बनती जा रही है़ मरीजों को मिलने वाली खान पान सहित अन्य सुविधाओं की बात अगर छोड़ भी दें तो अस्पताल प्रशासन का सुरक्षा का फुलप्रूफ का दावा भी महज छलावा ही प्रतीत होता है़
अस्पताल प्रबंधन के बड़े बड़े दावों की धज्जियां उड़ाते हुए गत शनिवार रात्रि एक भर्ती मरीज अस्पताल के ग्रील में लगे ताले को तोड़ कर फरार भी हो गया और अस्पताल प्रशासन को इसकी कानों कान खबर तक नहीं हुई़ भर्ती मरीज के अस्पताल से भाग कर स्थानीय खगड़ा कालू चौक पहुंचने और अपने आवास में उधम मचाने के बाद जब परिजनों ने अस्पताल कर्मियों को घटना से अवगत कराया तब जाकर अस्पताल प्रबंधन की कुंभकर्णी निद्रा भंग हुई और स्थानीय पुलिस की सहायता से जैसे तैसे युवक को काबू में कर उसे पुन: नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया गया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कालू चौक निवासी युवक गत 30 जून को नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए स्वयं सदर अस्पताल पहुंच गया था़ जहां आवश्यक जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था़ परंतु उसके नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने के बाद परिजनों ने उसकी सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा़ जबकि अस्पताल के बेड पर पड़े पड़े उसे परिजनों की याद सताते रहती थी़
नतीजतन गत शनिवार रात्रि जब सभी अस्पताल कर्मी खाना खाने के बाद आराम से सो गये तथा ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड का जवान भी गहरी निद्रा में डूब गया तो युवक चुपके से स्लाइन स्टैंड की रड लेकर मुख्य द्वार तक पहुंचा एक झटके में ताला तोड़ कर आराम से फरार हो गया़ यहां बताते चले कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नशा मुक्ति केंद्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी़
नशा न मिलने की अवस्था में कहीं कोई मरीज खुद को हानि न पहुंचा ले इसके भी भरपुर ध्यान रखा गया था तथा अतिरिक्त सुरक्षा के लिए होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती की गयी थी़ परंतु आरोपी युवक सुरक्षा के तमाम इंतजाम को धत्ता बताते हुए केंद्र से फरार हो जाने में सफल रहा़ वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा एनके प्रसाद ने सुरक्षा में हुई चूक को कबूल करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके प्रयास किये जायेंगे तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें