किशनगंज : हुजूर दबंग मेरी नाबालिग बेटी को जबरन घर से उठा ले गये है़ बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस के पास गये तो बड़ा बाबू अभद्र व्यवहार के साथ साथ गंदी गंदी गाली देकर भगा देते है और कहते है तुम झूठ बोल रहे हो तुम्हारी बेटी खुद ही भाग गयी होगी़ अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला के पास गुहार लगाने पहुंचे एक दलित दंपत्ति नारायण राम व उसकी पत्नी विलखते हुए न्याय की आस में मंत्री को पूरा माजरा सुनाया़
दलित दंपत्ति ने कहा कि मंगलवार की शाम को ही दबंगों ने उनकी बेटी को उठा ले गये है़ खगड़ा तीन नंबर गुमटी के समीप रहने वाले दलित दंपत्ति ने बताया कि वे मजदूरी करते है और उनकी पत्नी लोगों के घरों में चौका बरतने का काम कर बेटी को पढ़ा लिखा रहे थे़ इस वर्ष सातवीं कक्षा पास कर आठवीं कक्षा में गयी है़ उन लोगों ने बताया कि खगड़ा हवाई अड्डा निवासी मो राजा पिता मो नेहाल के पुत्र मो राजा अपने साथी के साथ उनकी बेटी को उठा ले गया है़ दलित दंपत्ति की बातों को सुन मंत्री ने उन्हें उनकी बेटी की बरामदगी का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप एक आवेदन दे पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी़