12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर के आतंक से पौआखालीवासी त्रस्त

पौआखाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरों के आतंक से आम लोगों दहशत में है. चोरी गयी एक भी बाइक बरामद करने में पुलिस अभी तक विफल है. और लगातार बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरों के आतंक से आम लोगों दहशत में […]

पौआखाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरों के आतंक से आम लोगों दहशत में है. चोरी गयी एक भी बाइक बरामद करने में पुलिस अभी तक विफल है. और लगातार बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पौआखाली : पौआखाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरों के आतंक से आम लोगों दहशत में है. लगातार बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते बुधवार की देर रात्रि एक बार फिर से चोरों ने पौआखाली पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए थाना क्षेत्र के भौलमारा निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा की बाइक को चुरा लिया. इस दौरान चोरों ने प्रदीप कुमार सिन्हा के घर को बाहर से लॉक कर दिया ताकि भनक मिलने के बाद वे बाहर नहीं आ सके.
इस दौरान रात के दो बजे जब पीड़ित शौचालय के लिए बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे को बाहर से लॉक पाकर अपने पिताजी को आवाज लगाई पिता ने बेटे की आवाज सुनकर अपने कमरे से झटपट बाहर निकलकर बेटे का दरवाजा खोला तो देखा आंगन में रखी उनकी बाइक गायब है और गेट का ताला भी टूटा हुआ है. पीड़ीत प्रदीप कुमार सिन्हा ने इस संबंध में पौआखाली थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
एक सप्ताह पूर्व ही पौआखाली बाजार स्थित एक मसजिद के सामने से बाइक को चोरों ने उड़ा लिया था. इनसे पहले तीन माह पूर्व फुलबारी शिवमंदिर के सामने से खानाबाड़ी गांव निवासी की बाइक की दिनदहाड़े चोरी चली गयी थी. इतना ही नहीं एक वर्ष पूर्व फुलबारी से ही एक कपड़ा व्यवसायी की बाइक उनके घर के बाहर से दिनदहाड़े चोरी हो गयी थी और तो और इसी थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी गांव से भी पहले दो बाइकों की चोरी की घटनाएं लगातार घट चुकी है.
लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की उम्मीद लगायें बैठे. पौआखाली मुखिया जरदीश आलम,समिति सदस्य प्रदीप सिन्हा,भौलमारा मुखिया गुफरान अहमद, सरपंच परवाज आलम, दीपक कुमार सिन्हा,आनंद कर्मकार, मंजर आलम,एनुल हक़ आदि ने ऐसी घटनाओं पर दुःख जताते हुये पुलिस से चोरी की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने और चोरों को पकड़कर सजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें