पौआखाली : अपहृत युवती जहांआरा को पौआखाली थानाध्यक्ष महफूज आलम ने मंगलवार के दिन उनके गांव डुमरिया स्थित मकान से सकुशल बरामद कर मामले का पटाक्षेप कर लिया है. मंगलवार को बरामद युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महफूज […]
पौआखाली : अपहृत युवती जहांआरा को पौआखाली थानाध्यक्ष महफूज आलम ने मंगलवार के दिन उनके गांव डुमरिया स्थित मकान से सकुशल बरामद कर मामले का पटाक्षेप कर लिया है. मंगलवार को बरामद युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि वर्ष 2014 में पहले से ही शादीशुदा जहांआरा अपने प्रेमी अब्दुल्ला के साथ घर से भाग गई थी़
जिसके बाद युवती के पिता महताब आलम ने पौआखाली थाना में बेटी की अपहरण का आरोप अपने पहले वाले दामाद पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.आरोप में दामाद पर दहेज़ उत्पीड़न का भी आरोप लगाया गया था़ जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तब से ही अपहृत युवती की तलाश में थी़ इधर अनुसंधान के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी हाथ लगते ही कि जहाँआरा को उसके पहले पति द्वारा अपहृत नहीं किया गया है बल्कि जहाँआरा अपने प्रेमी अब्दुल्ला के साथ शादी की नियत से फरार हो गई है़
इसके बाद पुलिस की लगातार दबिश के बाद आखिर दिल्ली में अपने प्रेमी अब्दुल्ला के साथ रह रही जहाँआरा को वापस घर लौटना पड़ा़ जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उसका अपहरण नहीं बल्कि वह स्वेच्छा से अपने प्रेमी अब्दुल्ला के साथ निकाह करने के लिए फरार हुई थी.
फरार होने के बाद जहाँआरा ने प्रेमी अब्दुल्ला से शादी रचा ली है जिनसे उन्हें एक बच्चा भी है और अपने बयान के अनुसार जहाँआरा अब अपने दूसरे पति अब्दुल्ला के साथ ही अपना जीवन व्यतीत करना चाहती है़ इधर युवती की बरामदगी होने और मामले का पटाक्षेप होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है़