12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनानास की फसल नष्ट

सखुआडाली पंचायत में अज्ञात बदमाशों ने किसानों के लाखों रुपये के अनानास की फसल को काट कर फेंक दिया गया़ पाठामारी : सखुआडाली पंचायत में अज्ञात बदमाशों द्वारा किसानों के लाखों रुपये के तैयार अनानास की फसल को काट कर फेंक दिया गया है़ जिससे किसाना को लाखों की क्षति हुई है. पिछले दस दिनों […]

सखुआडाली पंचायत में अज्ञात बदमाशों ने किसानों के लाखों रुपये के अनानास की फसल को काट कर फेंक दिया गया़
पाठामारी : सखुआडाली पंचायत में अज्ञात बदमाशों द्वारा किसानों के लाखों रुपये के तैयार अनानास की फसल को काट कर फेंक दिया गया है़ जिससे किसाना को लाखों की क्षति हुई है. पिछले दस दिनों से बदमाशों द्वारा सबसे पहले बैरागीझाड़ के किसान राम प्रसाद के तीन हजार अनानास को काट फेंका जिसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रुपया होता है़ उसके बाद हीरामोर गांव के किसान चंचल घोष की खेत में लगे भारी मात्रा की अनानास काट दी गयी़ हद तो तब हो गयी जब पठानटोली निवासी किसान असीम घोष के लगभग बीस हजार अनानास को बीती रात आधी आधी काट कर फसल को पूरी तरह बरबाद कर दिया गया.
किसान रमा प्रसाद ने बताया कि फसल काटने की घटना की सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दे दी गयी है लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर आराम से घटना दर घटना को अंजाम दे रहे है.
जी तोड़ मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अपने परिवार का जीविका चलाने वाले किसानों के उपर ये अत्याचार समझ से पड़े है़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहन लाल सिंह से इस बाबत बात करने पर उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा जिस तरह सिर्फ अनानास के फसल को टारगेट कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है़ इससे किसान आंतकित है़ं किसानों में भय का माहौल व्याप्त है़ क्षेत्र के किसानों के अनुसार लाखों रुपये की अनानास काट कर बरबाद कर दी गयी है़ यदि पुलिस इसमें शामिल अपराधियों को अगर नहीं पकड़ पाती है तो वे लोग सड़क पर आ जायेंगे़ कुछ किसानों की टोली द्वारा खुद ही टीम बना रतजगा कर बदमाशों को पकड़ने की कवायद चल रही है़
पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह ने कहा कि किसानों की अनानास काट कर बरबाद किया जाना किसानों की पेट पर लात मारना है. किंतु पुलिस अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है जो घोर आश्चर्य का विषय है. यहीं हाल रहा तो ठाकुरगंज क्षेत्र किसान पलायन को बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही फसल नष्ट करने वाले बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे नहीं किया जाता है तो किसानों को लेकर मैं सड़क पर उतरूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें