उप प्रमुख विन्देश्वर साह निर्विरोध निर्वाचित
Advertisement
टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख पद पर काबिज हुई तरन्नुम नाज
उप प्रमुख विन्देश्वर साह निर्विरोध निर्वाचित टेढ़ागाछ(किशनगंज) : प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पद को लेकर पिछले एक पखवाड़े से चली आ आ रही रस्साकसी सोमवार को पटाछेप हो गया़ प्रखंड सह अंचल कार्यलय में चुस्त दुरुस्त प्रसासनिक व्यवस्था के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ़ एसडीओ मो शफीक के द्वारा सभी निर्वाचित पंचयत समिति सदस्य को […]
टेढ़ागाछ(किशनगंज) : प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पद को लेकर पिछले एक पखवाड़े से चली आ आ रही रस्साकसी सोमवार को पटाछेप हो गया़ प्रखंड सह अंचल कार्यलय में चुस्त दुरुस्त प्रसासनिक व्यवस्था के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ़ एसडीओ मो शफीक के द्वारा सभी निर्वाचित पंचयत समिति सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के उपरांत नमांकन की प्रकिया शुरू हुई. जिसमें प्रमुख पद के लिए तरन्नुम नाज़, संजीदा खातुन और गुलाबी देवी नमांकन दर्ज किया़ जिसमें तरन्नुम नाज़ को 9 मत वही संजीदा बेगम को 7 मत मिले और गुलाबी देवी को मात्र एक मत से संतोष करना पड़ा.
वही उप प्रमुख पद में बिन्देस्वर साह निर्विरोध चुने गये़ परिणाम घोषित होते ही निर्वाची पधाधिकारी सह एसडीओ श्फीक आलम ने बारी बरी से नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख तरन्नुम व नाज़ उप प्रमुख बिन्देश्वर साह को जीत का प्रमाण पत्र देकर उसे पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई़ तरन्नुम नाज़ नौ मत प्राप्त कर जित का परचम लहराने में कामयाब हुए़ संजीदा बेगम को सात मत प्राप्त हुवा वही गुलाबी देवी 1 मत प्राप्त की़ उधर जीत की खुशी से उत्साहित समर्थको के भीड़ ने नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख परिसर से बहार निकलते ही उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस अवसर में बीडीओ सुरेंदर तांती,सीओ जफरुल हूडा, बीएओ त्रिभुवन राम,सहित प्रखंड कर्मी एव अंचल कर्मी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement