किशनगंज : मोबाइल के माध्यम से बातचीत के क्रम में उपजे प्रेम का खामियाजा जिले के कोचाधामन प्रखंड के अनारकली ग्राम निवासी नाबालिग को भुगतना पड़ा़ सोंथा परवान टोला निवासी युवक इमरान पिता अब्दुल रहमान ने न केवल सात माह तक शादी कर लेने का झूठा आश्वासन देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा […]
किशनगंज : मोबाइल के माध्यम से बातचीत के क्रम में उपजे प्रेम का खामियाजा जिले के कोचाधामन प्रखंड के अनारकली ग्राम निवासी नाबालिग को भुगतना पड़ा़ सोंथा परवान टोला निवासी युवक इमरान पिता अब्दुल रहमान ने न केवल सात माह तक शादी कर लेने का झूठा आश्वासन देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा बल्कि
पीड़िता के गर्भवती हो जाने पर उसे उसके मायके में छोड़ कर फरार भी हो गया़. कई दिनों के इंतजार के बाद भी जब उसका धोखेबाज प्रेमी वापस नहीं लौटा तब जाकर पीड़िता ने ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने शुक्रवार को स्थानीय महिला थाना में मामले की शिकायत दर्ज करा दी़
घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पीड़िता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात इमरान के संग हुई थी तथा मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होने के बाद दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातें करने लगे़ बातचीत के दरम्यान ही इमरान ने अपनी मीठी-मीठी बातों के जाल में पीड़िता को फांस लिया और प्रेम का झूठा वादा कर तथा शादी कर लेने का झांसा देकर पीड़िता को लेकर दिल्ली भाग गया़ जहां लगातार 7 माह तक वह पीड़िता का यौन शोषण करता रहा़
निर्धन परिवार की पीड़िता के परिजनों ने मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की़ परंतु इमरान के परिवार के ऊंचे रसूख के कारण इमरान के परिजनों ने पंचायती में शामिल होना तक मुनासिब नहीं समझा़ आखिरकार थक हार कर अपने फरेबी आशिक को उसके किये की सजा दिलाने की मांग को लेकर वह शुक्रवार को महिला थाना जा पहुंची़