23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में लगी आग

कोचाधामन : कोचाधामन थाना क्षेत्र के सुंदरबाड़ी पंचायत अंतर्गत टिटिहा चौक स्थित दो दुकानों में गुरुवार के बीती रात लगभग दो बजे रात्रि आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया़, जिसमें मो शहबाज आलम की मिठाई एवं मंजर आलम की दवा की दुकान शामिल है़ मिठाई दुकान में जहां फ्रिज, […]

कोचाधामन : कोचाधामन थाना क्षेत्र के सुंदरबाड़ी पंचायत अंतर्गत टिटिहा चौक स्थित दो दुकानों में गुरुवार के बीती रात लगभग दो बजे रात्रि आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया़, जिसमें मो शहबाज आलम की मिठाई एवं मंजर आलम की दवा की दुकान शामिल है़ मिठाई दुकान में जहां फ्रिज, ठंडा का कैरेट, कुर्सी, टेबुल, आलमारी सहित नकद सहित पांच हजार एवं सारा सामान जल गया.

वहीं दवा दुकानदार मंजर आलम कोभी आगलगी में दवाई, आलमारी आदि आग की भेंट चढ़ गयी़ अग्नि पीडि़त शहबाज आलम एवं मंजर आलम के अनुसार आग रात में कैसे लगी़ हमें पता नहीं है़ उन्हें तो केवल दुकान जलने का गम सता रहा था कि अब कैसे आगे की जिंदगी का सफर तय होगा़ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आमील आलम ने बताया कि 15 दिनों के अंतराल पर चौक चौराहों पर आग लगने की दूसरी घटना है़

तीन जून को सपटिया चौक स्थित फर्नीचर एवं किराना दुकान में अज्ञात आग लगने से लाखों की क्षति हुआ था़ इस प्रकार चौक-चौराहों में लगातार हो रही अगलगी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि घटना की गहन जांच की जाय तथा अग्नि पीडि़तों को तत्काल शीघ्र राहत मुहैया करायी जाये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें