Advertisement
फर्जीवाड़े के विरोध में उतरे सत्ताधारी दल के विधायक
किशनगंज : कार्यपालक सहायक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले उजागर किए जाने के बाद सम्पूर्ण जिले में दोषियों के खिलाफ कारवाई की आवाज बुलंद होने लगी है़ वही अब जदयू विधायक और पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है़ उन्होंने बताया की कार्यपालक सहायक परीक्षा में हुई […]
किशनगंज : कार्यपालक सहायक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले उजागर किए जाने के बाद सम्पूर्ण जिले में दोषियों के खिलाफ कारवाई की आवाज बुलंद होने लगी है़ वही अब जदयू विधायक और पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है़ उन्होंने बताया की कार्यपालक सहायक परीक्षा में हुई गड़बड़ी जिले के लिए एक कलंक स्वरूप है़
इस मामले में जिला पदाधिकारी को उचित एवं न्याय संगत कार्रवाई किए जाने का आदेश पटना से दिए जाने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री ने कहा की अब तक जो मामला सामने आया है उसके अनुसार नियुक्ति में गड़बडियां हुई हैं. जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई को कहा गया है़ उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा इसका वे वादा करते है़ं
एएमआई के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि किशनगंज तो एक वानगी भर है़ पूरे बिहार में शिक्षा माफियाओं का बर्चस्व कायम है. बिना पढ़े व परीक्षा दिये छात्र टॉप कर रहे हैं और प्रतिभावान मेहनती छात्रों की कोई कद्र ही नहीं है. सरकार मामला उजागर होने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाती है लेकिन इस तरह की घटना न हो इसके लिए पूर्व से सक्रियता नहीं दिखाती. किशनगंज में कार्यपालक सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में हुई धांधली की जांच एसआईटी से करवायी जाय एवं इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिला प्रशासन परीक्षा रद्द कर पुन: इस पद के लिए पारदर्शी तरीके से परीक्षा ले ताकि प्रतिभावान अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके.
वहीं पूर्व विधायक और लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने भी इस मामले में चिंता प्रकट करते हुए कहा की एक साजिश के तहत जिले के प्रतिभावान छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है़ श्री अग्रवाल के अनुसार एक सोची समझी साजिश के तहत कुछ लोगो ने इस काम को अंजाम दिया. ऐसे लोग ने ही किशनगंज की साख को बट्टा लगाया है. खासकर स्थापना में कार्यरत कर्मी व पदाधिकारी की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement