फर्जीवाड़ा. प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड मात्र आठ शब्द प्रति मिनट है
Advertisement
विधानसभा में गूंजेगा नियुक्ति फर्जीवाड़ा
फर्जीवाड़ा. प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड मात्र आठ शब्द प्रति मिनट है कार्यपालक सहायक कंप्यूटर ऑपेरट बहाली में घालमेल मामले में िवधायकों ने कहा िक एसआईटी से करायी जाय जांच,पहले दर्ज करायी जाय प्राथमिकी किशनगंज : पद कार्यपालक सहायक अर्थात कंप्यूटर ऑपरेटऱ का परंतु विडंबना देखिये जिसे कंप्यूटर का भी ज्ञान […]
कार्यपालक सहायक कंप्यूटर ऑपेरट बहाली में घालमेल मामले में िवधायकों ने कहा िक एसआईटी से करायी जाय जांच,पहले दर्ज करायी जाय प्राथमिकी
किशनगंज : पद कार्यपालक सहायक अर्थात कंप्यूटर ऑपरेटऱ का परंतु विडंबना देखिये जिसे कंप्यूटर का भी ज्ञान नहीं है और कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में शून्य अंक मिले है उसका भी नाम मेधा सूची में शामिल है़ जिला प्रशासन ने कार्यपालक सहायक पद के लिए विगत शनिवार को जो मेधा सूची जारी की है. उससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि मेधावी अभ्यर्थियों का गला घोंटा गया है़ यह कहना है पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह का.
उन्होंने कहा कि अजब परीक्षा का गजब परिणाम है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का निर्माण समहारणालय में, परीक्षा भी समाहरणालय ने ली और कॉपी की जांच भी समाहरणालय में हुई और परिणाम जो आया वो सबके सामने है. अब आश्चर्य तो यह है कि इस गड़बड़ झाले की जांच भी समाहरणालय के पदाधिकारी कर रहे हैं तो फिर प्रतिभावान अभ्यर्थियों को न्याय कहां से मिलेगा. उन्होंने मांग की इस मामले की एसआईटी द्वारा की जांच करायी जाए एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाए.
उन्होंने कहा कि दोषी पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ अबिलंब प्राथमिकी दर्ज की जाए. कंप्यटर ऑपरेटर पद पर चयन, लेकिन हिन्दी टाईपिंग नहीं जानते कंप्यूटर दक्षता में शून्य अंक लाने वाले को भी मेधा सूची में शामिल किये जाने के सवाल पर जिला स्थापना प्रशाखा का कहना है कि आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए लिखित परीक्षा में मिले अंक के आधार पर मेधा सूची में शामिल किया गया है़ अब सवाल यह उठता है
कि वाहन चालक की बहाली में यदि अभ्यर्थी को वाहन चलाने आता ही नहीं हो और उसकी नियुक्ति वाहन चालक में हो जाये तो वह कैसे वाहन चलायेगा़ इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है़ कुछ इसी तरह कार्यपालक सहायक मेधा सूची में 98वें , 99 एवं 100वें स्थान में शामिल अभ्यर्थी का है़ जब कार्यपालक सहायक पद के लिए नियुक्ति होनी है तो नियमानुसार कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स निर्धारित होना चाहिए था़
परंतु फर्जीवाड़ा में शामिल पदाधिकारी व कर्मी निजी फायदे के लिए पूरे बहाली प्रक्रिया में सेंध लगा कर प्रतिभावान अभ्यर्थियों के साथ धोखा और अन्याय किया है़ कार्यपालक सहायक बहाली फर्जीवाड़ा को वैध साबित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किये जा रहे है़ टॉपर अभ्यर्थी जिसका कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड मेधा सूची में 23 शब्द प्रति मिनट दर्शाया गया है़ जबकि वास्तव में उसका टाइपिंग स्पीड 8 शब्द प्रति मिनट है उसे अपने टाइपिंग स्पीड के आधार पर लाने के लिए डिप्रेशन के नाम पर समय दिया गया है़
सीएम से मिलेेंगे अभ्यर्थी
किशनगंज : कार्यपालक सहायक नियुक्ति मामले में गड़बड़ी एवं फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद प्रतिभावान असफल अभ्यर्थी स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है़ं प्रभात खबर द्वारा फर्जीवाड़ा को उजागर करने के बाद प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थियों ने कहा कि आगामी 13 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया आने पर वे लोग उनसे मिलकर नियुक्ति में हुई गड़बड़ी से उन्हें अवगत करायेंगे. साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले दोषी पदाधिकारी व कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे़ अभ्यर्थियों ने कहा कि उन लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ तो वे लोग उग्र आंदोलन भी करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement