24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी महिलाओं ने डीएम से मांगा रोजगार

किशनगंज : कजलामनी निवासी सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने वार्ड आयुक्त सह अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में डीएम से मिल कर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा़ आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने अप्रैल 2016 से सरकार के पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में शराब निर्माण, शराब विक्रय एवं शराब सेवन से तौबा […]

किशनगंज : कजलामनी निवासी सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने वार्ड आयुक्त सह अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में डीएम से मिल कर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा़ आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने अप्रैल 2016 से सरकार के पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में शराब निर्माण, शराब विक्रय एवं शराब सेवन से तौबा कर तो ली लेकिन रोजगार का आधार नहीं रहना समस्या बन कर मुंह बाये खड़ी है़ डीएम से मिलने पहुंचे सुखी मुर्मू, मेरी मरांडी, सुल्ता हेंब्रम, फुलमणि किस्कु, मरीना हांसदा ने कहा कि सरकार ने भी एलान कर रखा है

कि शराब बेचने व निर्माण छोड़ने वाले दूध बेचे़ वर्षों से चली आ रही सभ्यता संस्कृति को दरकिनार कर आदिवासी समुदाय ने शराब निर्माण सरकार के समर्थन में बंद कर दिया है़ उन लोगों ने डीएम से मांग किया कि रोजगार सृजन हेतु बैंक से ऋण उपलब्ध कराएं ताकि दुधारू पशु खरीद कर हम लोग जीवन यापन कर सके़ं वार्ड आयुक्त सह अधिवक्ता श्री पासवान ने कहा कि डीएम से हुई वार्ता काफी सार्थक रही़ डीएम पंकज कुमार दीक्षित ने कहा कि स्कील डेवलपमेंट के तहत सभी आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण देने के उपरांत ऋण मुहैया कर स्वावलंबी बनाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें