12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी को ले जा रहे 65 मवेशी लदे ट्रक जब्त

पौआखाली : 12 वीं बटालियन एसएसबी के सुखानी बीओपी द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह तीन बड़े ट्रकों में लदे 65 मवेशियों को गुप्त सूचना के बाद भारत-नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 119 से एक किमी अंदर साबोडांगी चौक पर जब्त किया है़ इस कार्रवाई में मवेशियों के अलावे दो लोगों को भी एसएसबी ने हिरासत […]

पौआखाली : 12 वीं बटालियन एसएसबी के सुखानी बीओपी द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह तीन बड़े ट्रकों में लदे 65 मवेशियों को गुप्त सूचना के बाद भारत-नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 119 से एक किमी अंदर साबोडांगी चौक पर जब्त किया है़ इस कार्रवाई में मवेशियों के अलावे दो लोगों को भी एसएसबी ने हिरासत में लिया है़

जिसका नाम गजेंद्र सिंह उत्तरप्रदेश व सोदगर अली आसाम का रहने वाला है. जब्त मवेशियों की कीमत करीब 13 लाख बतायी जाती है जिसे ठाकुरगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है़ उधर ट्रक संख्या आर जे 05 जीए 0248, डब्ल्यू 59 ए 4776, एच आर 38 एम 8991 को भी जब्त कर लिया गया है़ एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार मवेशियों को नेपाल से भारत लाकर तस्करों द्वारा बांग्लादेश पहूंचाने की फिराक में थे

जिन्हें पहले ही जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में डीप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम एसआई उत्तम डे हेड कांस्टेबल बीमन कुमार घोष कांस्टेबल राधेश्याम, सुमंता सिंह, संजीव मोंटी, रफीक अहमद, रोहित, नरेंद्र यादव, नीरज, मुकेश, नीतीश,पदम साकिया व दिनेश, ओमप्रकाश शामील थे़

तस्करी के 17 मवेशी जब्त
ठाकुरगंज ़ एसएसबी के 19 वीं बटालियन के जोरलाजोत बीओपी के जवानों द्वारा गुरुवार देर शाम सीमा पार से लाये जा रहे मवेशियों को जब्त किया गया़ इस बाबत एसएसबी सूत्रों ने बताया की पिलर संख्या 73 / 74 के समीप सीमा पार से आ रहे 17 मवेशियों की जब्ती गश्ती के दौरान लक्ष्मण सिंह धिमरे की टीम ने किया. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. जब्त मवेशी को कस्टम को सौंप दिया गया़ वहीं ऐसे ऑपरेशन के दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी क्यों नहीं होती इस पर सवाल खड़े होने लगे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें