किशनगंज : रमजान नदी का अस्तित्व बचाने बजरंग दल आगे आया़ जिला संयोजक बजरंग दल सुनील कुमार तिवारी की अगुवायी में सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डीएम के जनता दरबार में जाकर प्रभारी डीएम सह अपरसमाहर्ता रामजी साह को ज्ञापन सौंप कर नदी को पूरे स्वरूप में लाने एवं अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की़ ज्ञापन को रद्दी की टोकरी में डाला गया तो बजरंग दल तब तक चरणबद्ध आंदोलन करेगा.
उन्होंने कहा कि पाक पर्व रमजान के नाम पर निश्छल बहने वाली रमजान नदी हिंदुओं के आस्था का भी प्रतीक है़ उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन से लेकर आस्था का पर्व छठ इसी नदी में मनाये जाने की पुरानी परंपरा रही है़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि प्रशासन अविलंब इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू नहीं करती है तो बजरंग दल चरणबद्घ आंदोलन को विवश हो जायेगी़