आक्रोश . मैट्रिक की परीक्षा में कम नंबर आने से नाराज थे छात्र
Advertisement
चार घंटे तक किया सड़क जाम
आक्रोश . मैट्रिक की परीक्षा में कम नंबर आने से नाराज थे छात्र हाइस्कूल तुलसिया के सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को मैट्रिक परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया. छात्र बोर्ड पर मनमानी करने और जान बूझ कर खास कर संस्कृृत में कम नंबर देने का आरोप लगा रहे थे. कहा, इस […]
हाइस्कूल तुलसिया के सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को मैट्रिक परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया. छात्र बोर्ड पर मनमानी करने और जान बूझ कर खास कर संस्कृृत में कम नंबर देने का आरोप लगा रहे थे. कहा, इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में काफी अनियमितता बरती गयी है.
दिघलबैंक : स्थानीय प्रखंड के हाई स्कूल तुलसिया के सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को मैट्रिक परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बहादुरगंज-दिघलबैंक पथ को अवरुद्ध कर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गुस्साये छात्रों ने बताया कि बोर्ड पर मनमानी करने और जानबूझ कर खासकर संस्कृत के छात्रों को कम नंबर दिया गया है. इस बार की मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में काफी अनियमितता बरती गयी है़ संस्कृत विषय में इस बार मनमाने ढंग से नंबर काटा गया,
जिस कारण बहुत छात्र फेल हो गये है़ं छात्रों ने पुन: कॉपी की जांच करवाने की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर दिघलबैंक थाना से एसआई वेदानंद अपने दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को समझाने लगे मगर छात्र समझने को तैयार नहीं थे़
उधर, अंचलाधिकारी श्री राकेश एवं स्थानीय लोगों के घंटों प्रयास के बाद छात्र शांत हुए़ तब जाकर सड़क जाम को हटाया जा सका़ सड़क जाम करीब चार घंटे तक रहा़ इस बीच बाहर जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा़ आक्रोशित छात्रों ने मांग पत्र सीओ को सौंपते हुए बताया कि अगर हम लोगों की मांग को जल्द ही पूरी नहीं की गयी तो हम लोग फिर इससे बड़ा विरोध करने को बाध्य हो जायेंगे़ शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छात्र का भविष्य खराब हो रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement