28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकटी के तीन पंचायतों के परिणाम घोषित

सिकटी : प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकटी में मतगणना के प्रथम दौर में रविवार को देर रात्रि तक मतगणना परिणामों की घोषणा की गयी जिसमे तीन पंचायतो मजरख,आमगछि, व मुरारीपुर के सभी परिणामों की आधिकारिक रूप से घोषणा की गयी जबकि मुरारीपुर के पंचायत समिति पद के लिए पुनर्गणना हुई जिसमे प्रकाश […]

सिकटी : प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकटी में मतगणना के प्रथम दौर में रविवार को देर रात्रि तक मतगणना परिणामों की घोषणा की गयी जिसमे तीन पंचायतो मजरख,आमगछि, व मुरारीपुर के सभी परिणामों की आधिकारिक रूप से घोषणा की गयी जबकि मुरारीपुर के पंचायत समिति पद के लिए पुनर्गणना हुई जिसमे प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए. जबकि निर्वाची पधकारी डॉ चन्दन कुमार चक्रवर्ती ने सभी विजयी उम्मीदवारो को प्रमाण पत्र सोपा.

इसप्रकार मजरख पंचयत से रमेश यादव 897 मतों से विजय प्राप्त किया जबकि रमेश यादव 1934 व गणेश शंकर राय को 1037 मत मिले. वही सरपंच पद के लिए सखी चन्द पासवान 539 मतों से विजयी हुए जबकि सखी चन्द पासवान को 1512 व प्रमोद राय को 973 मत मिले तथा पंसस पद के लिए कुंदन कुमार राम 1218 मतों से विजयी रहे जबकि केके राम को 2099 मत व तुलमोहन राम को 881 मत प्राप्त हुए जवकि आमगाछि से मुखिया पद पर मंजुला देवी 253 मतों से विजयी हुई वही मंजुला देवी को1372 और सुनीता देवी को 1119 मत प्राप्त हुए.

सरपंच पद पर दीपा देवी 19 मतों से विजयी रही दीपा देवी को 1617 व प्रमिला देवी को 1598 मत मिले वही पंसस पद पर राजेश पासवान 519 मतों से विजयी रहे जबकि राजेश पासवान को 1821 व मुकेश पासवान को 1302 मत मिले. मुरारीपुर पंचायत से मुखिया पद पर सफ़ूरा खातून ने जीत दर्ज़ की सफ़ूरा खातून को 1193 व सरोजनी देवी को 1387 मत मिले जवकि पंसस पद के लिए प्रकाश सिंह उर्फ़ वादल 8 मतों से विजयी हुए वादल को 1312 जवकि लखीचंद प्रमाणिक को 1304 मत प्राप्त हुए. वही सरपंच पद के लिए प्रमिला देवी 76 मतों से विजय प्राप्त किया जबकि प्रमिला देवी को 1516 व नाजिश प्रवीण की 1440 मत प्राप्त हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें