पाठामारी : रविवार को संत निरंकारी मंडल ठाकुरगंज इकाई द्वारा जिलेबियामोड़ के पास बने संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी सत्संग समागम का आयोजन किया गया. समागम की अध्यक्षता दानापुर से आये जोनल इंचार्ज पीएन सिंह ने की. इस सत्संग समागम में किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों के सत्संगियों ने भाग लिया. इसके अलावे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
श्री सिंह ने बताया कि निरंकारी बाबा श्री हरदेव जी महाराज सत्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के क्रम में ही कनाडा में एक दुर्घटना में ब्रह्मलीन हो गये. निरंकारी बाबा द्वारा सर्व प्रथम रक्तदान, सफाई अभियान, पौधरोपण, नशामुक्ती अभियान जैसे सैकड़ों सामाजिक प्रेरक अभियान चलाए थे.
सत्संग में कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के बताये रास्ते पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए क्योंकि निरंकारी बाबा ने एक प्रभु परमात्मा की जानकारी कराकर सभी को मानवता से जोड़ने का प्रयास सदैव जीवंत करते रहे. सत्संग को सफल बनाने में नवीन चौधरी, अजय, हरिशंकर, अजय दास, सोना देवी, ललन राय, अजब लाल आदि जुटे थे. जबिक मंच संचालन गणेश यादव ने किया.