17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रमुख के घर में घूस कर मारपीट पाठामारी थानाध्यक्ष घायल

चुनाव परिणाम आने के साथ प्रखंड में रंजिश का मामला सामने आने लगा है ठाकुरगंज : चुनाव परिणाम आने के साथ प्रखंड में रंजिश का मामला सामने आने लगा है़ बुधवार देर शाम जिला परिषद संख्या 12 से चुनावी मैदान में उतरी निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सोगरा नाहिद के घर में घुस कर मारपीट किए जाने […]

चुनाव परिणाम आने के साथ प्रखंड में रंजिश का मामला सामने आने लगा है

ठाकुरगंज : चुनाव परिणाम आने के साथ प्रखंड में रंजिश का मामला सामने आने लगा है़ बुधवार देर शाम जिला परिषद संख्या 12 से चुनावी मैदान में उतरी निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सोगरा नाहिद के घर में घुस कर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना के बाबत बताया जाता है की पाठामारी थाना अंतर्गत द्ल्लेगाव पंचायत के अन्डाबारी गाँव स्थित निवर्तमान प्रमुख सोगरा नाहिद के घर में घुस कर एक दर्जन लोगों ने बुरी तरह मारपीट की और घर को तहस नहस कर दिया़
संध्या सात बजे के करीब हुई इस घटना के दोरान पीड़ित पक्ष का आरोप है की जिस प्रकार घर में घुस कर मारपीट एव लूटपाट की गई वह किसी बड़ी साजिश की और इशारा करती है़ जिसमे उनके ससुर हाजी मो इदरिस आलम , देवर सोहेल, और गिलानी को बुरी तरह पिटा गया ,गिलानी पर तलवार से प्रहार किया गया जिसमे उसके हाथ में गंभीर चोट आई वही सोहेल को नाजुक हालत में सिलीगुड़ी रेफर किया गया है़
जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से पाठामारी थाना में नाजिर हुसेन , अनवारुल हक़ , नाजिमुदीन, नसीम और सम्सजमा आदी के विरुद्ध आवेदन दिया गया है़ वही इस दोरान पाठामारी थानाध्यक्ष ने बताया की दुसरे पक्ष ने भी घर में घुसकर मारपीट करने का आवेदन दिया है, एव आठ लोगो को आरोपी बनाया है़
घटना के बाबत बताया जाता है की बुधवार शाम को पूर्व प्रमुख के देवर गिलानी की चुनावी बात को लेकर गाँव के ही दुसरे पक्ष से बहस हुई थी जिसके बाद दुसरे पक्ष ने मजमा लगाकर घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया़ वही घटना की सुचना पर मोके पर पहुंचे पाठामारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार भी उस वक्त घायल हो गए जब घटना की सुचना मिलने के बाद पूर्व प्रमुख समर्थको एव दुसरे पक्ष के बीच तनाव चरम पर था़ इस दोरान थानाध्यक्ष के हाथ में चोट आई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें