17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने दिग्गज हारे, नये अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

टेढ़ागाछ : तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का परिणाम आने लगा है़ टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल में मतगणना शनिवार को 6 बजे तक 12 पंचायतों में केवल 9 पंचायतों का परिणाम घोषित हो गया है़ खनियाबाद पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी ललिता देवी विजयी घोषित हुई है़ ललीता देवी ने […]

टेढ़ागाछ : तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का परिणाम आने लगा है़ टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल में मतगणना शनिवार को 6 बजे तक 12 पंचायतों में केवल 9 पंचायतों का परिणाम घोषित हो गया है़ खनियाबाद पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी ललिता देवी विजयी घोषित हुई है़ ललीता देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी रूपो देवी को 371 मतों के अंतर से पराजित किया़ खनियाबाद पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी माजेदा खातुन विजयी घोषित हुई है़

माजेदा खातुन ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंद्रा देवी को 512 मतों के अंतर से हरायी है़ वहीं खनियाबाद पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी शांति देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पारो देवी को 393 मतों से पराजित किया़ भोरहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जगदीश साह अपने प्रतिद्वंद्वी अबु बकर को हरा कर चुनाव जीत गये है़ हाटगांव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी तस्नीम अतहर अपने प्रतिद्वंद्वी हसनैन रजा को हरा कर चुनाव जीत गये है़

भोरहा पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी मो नौशाद आलम, हाटगांव पंचायत से खलील अहमद चुनाव जीते गये है़ भोरहा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी बिंदेश्वर प्रसाद साह, हाटगांव पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी संजीदा खातुन ने चुनाव जीत दर्ज की है़ कालपीर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी नूर शबा खातून, झुनकी मुसहरा से हबीबा बेगम, धवेली से मो निजामुददीन, झाला से मुदस्सीर आजाद, चिल्हनिया से कल्पना देवी, मटियारी से सफीना खातून, डाकपोखर से गुड़िया गिरी, बेगना से इजाज हसन अख्तर, सरपंच पद के लिए झुनकी मुसहरा से निर्मला देवी विजय घोषित किये गये है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें