किशनगंज : समाहरणालय में जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का समाधान हुआ़ वहीं कुछ जटिल मामलाें के समाधान के लिए थोड़ा वक्त लिया गया़ कजलामनी भट्ठा निवासी जमील 21 वर्षों से उस बस्ती में रह रही है़ उन्हें अभी तक सड़क तथा नाले की सुविधा नगर परिषद द्वारा मुहैया नहीं करवायी गयी है.
वार्ड नंबर दो के स्थानीय निवासी वार्ड पार्षद के खिलाफ काफी आक्रोशित है़ वार्ड नंबर दो के निवासियों ने कहा कि वार्ड पार्षद देवेन यादव हमारे सड़क को हमेशा से नजरअंदाज करते आये है़ं यह सड़क बरसात में तालाब का रूप ले लेता है़ उसे लोगों ने लिखित रूप से मामला जिलाधिकारी पंकज दीक्षित को सौंपा़
वहीं दूसरा मामला जमीन दलालों के दबंगई का है जो बहादुरगंज थाना का है़ मीरा देवी, पति स्व परमेश्वर प्रसाद बसाक की बाउंड्री की हुई जमीन तो तोड़ कर उसके अंदर बने घर को भी तोड़ डाला तथा उसके अंदर रखे सामान चौकी, कुर्सी टेबुल आलमारी, वर्तन लेकर चले गये़ मामले की जानकारी बहादुरगंज थाने को दी गयी तथा लिखित आवेदन भी दिया गया़