27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के जनता दरबार में पहुंचे कई फरियादी

किशनगंज : समाहरणालय में जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का समाधान हुआ़ वहीं कुछ जटिल मामलाें के समाधान के लिए थोड़ा वक्त लिया गया़ कजलामनी भट्ठा निवासी जमील 21 वर्षों से उस बस्ती में रह रही है़ उन्हें अभी तक सड़क तथा नाले की सुविधा नगर परिषद द्वारा मुहैया नहीं करवायी गयी […]

किशनगंज : समाहरणालय में जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का समाधान हुआ़ वहीं कुछ जटिल मामलाें के समाधान के लिए थोड़ा वक्त लिया गया़ कजलामनी भट्ठा निवासी जमील 21 वर्षों से उस बस्ती में रह रही है़ उन्हें अभी तक सड़क तथा नाले की सुविधा नगर परिषद द्वारा मुहैया नहीं करवायी गयी है.

वार्ड नंबर दो के स्थानीय निवासी वार्ड पार्षद के खिलाफ काफी आक्रोशित है़ वार्ड नंबर दो के निवासियों ने कहा कि वार्ड पार्षद देवेन यादव हमारे सड़क को हमेशा से नजरअंदाज करते आये है़ं यह सड़क बरसात में तालाब का रूप ले लेता है़ उसे लोगों ने लिखित रूप से मामला जिलाधिकारी पंकज दीक्षित को सौंपा़

वहीं दूसरा मामला जमीन दलालों के दबंगई का है जो बहादुरगंज थाना का है़ मीरा देवी, पति स्व परमेश्वर प्रसाद बसाक की बाउंड्री की हुई जमीन तो तोड़ कर उसके अंदर बने घर को भी तोड़ डाला तथा उसके अंदर रखे सामान चौकी, कुर्सी टेबुल आलमारी, वर्तन लेकर चले गये़ मामले की जानकारी बहादुरगंज थाने को दी गयी तथा लिखित आवेदन भी दिया गया़

परंतु बहादुरगंज प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ जिसके कारण दबंगों का मनोबल बढ़ा है़ पीड़िता मीरा देवी ने आखिरकार जिला पदाधिकारी से अपनी गुहार लगायी तथा न्याय की मांग की़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने हर फरियादी को अपने स्तर से संतुष्ट किया तथा सभी के रूके हुए कार्य को तेजी दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें